मध्य प्रदेश लीग 2025: अदाणी ग्रुप बना टाइटल स्पॉन्सर

Updated: Thu, May 29 2025 14:38 IST
Image Source: IANS
Madhya Pradesh League: मध्य प्रदेश लीग (एमपीएल) ने भारत के सबसे बड़े समूहों में से एक अदाणी ग्रुप को आगामी सीजन के लिए अपना टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है। ये लीग 12 जून को यहां श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी।

मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ की देखरेख में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट संघ (जीडीसीए) द्वारा आयोजित पुरुषों की प्रतियोगिता में पिछले सीजन पांच टीमें थीं, लेकिन इस बार बुंदेलखंड और चंबल को भी शामिल किया गया है। अब ये संख्या सात हो गई है।

इसकी जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश लीग के अध्यक्ष श्री महानारयमन सिंधिया ने कहा, "हमें अदाणी ग्रुप को अपना टाइटल स्पॉन्सर पाकर खुशी हो रही है। भारत में खेलों के विकास को लेकर उनका सपोर्ट और कमिटमेंट एमपीएल को देश के प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट्स में से एक बनाने के हमारे नजरिए से मेल खाता है। हम एक रोमांचक सीजन की उम्मीद करते हैं।"

घोषणा के बारे में बात करते हुए अदाणी ग्रुप के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम मध्य प्रदेश लीग के साथ इसके टाइटल स्पॉन्सर के रूप में जुड़कर रोमांचित हैं। इस साल महिला क्रिकेट को शामिल करना भी रोमांचक है, जो लिंग समानता को बढ़ावा देता है और महत्वाकांक्षी महिला क्रिकेटर्स को एक प्लेटफॉर्म देता है।"

लगातार दूसरे साल ग्वालियर इस पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जो 2024 में एमपीएल के उद्घाटन सत्र का वेन्यू रहा था। इस साल सभी 10 फ्रेंचाइजी की जर्सी मंगलवार को लॉन्च की गई, जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमों के नए रूप दिखाई दिए।

इस सीजन महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत होगी, जो पुरुषों के मुकाबलों के साथ-साथ आयोजित की जाएगी। महिलाओं की प्रतियोगिता में तीन टीमें शामिल होंगी, जिनमें से एक राजधानी भोपाल का प्रतिनिधित्व करेगी।

पुरुष टीमें: ग्वालियर चीताज, भोपाल लेपर्ड, जबलपुर रॉयल लायंस, रीवा जगुआर, इंदौर पिंक पैंथर्स, चंबल घड़ियाल्स, बुंदेलखंड बुल्स।

इस सीजन महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत होगी, जो पुरुषों के मुकाबलों के साथ-साथ आयोजित की जाएगी। महिलाओं की प्रतियोगिता में तीन टीमें शामिल होंगी, जिनमें से एक राजधानी भोपाल का प्रतिनिधित्व करेगी।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें