एडिलेड टेस्ट: बेन स्टोक्स शतक से चूके, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 85 रन की बढ़त

Updated: Fri, Dec 19 2025 08:40 IST
Image Source: IANS
एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड की पहली पारी 286 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 85 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली है।

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 8 विकेट पर 213 रन से शुरु की थी। स्टोक्स ने 45 और जोफ्रा आर्चर ने 30 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई।

दोनों बल्लेबाजों ने बेहद सावधानी से इंग्लैंड की पारी आगे बढ़ाई। 274 के स्कोर पर मिचेल स्टार्क की एक बेहतरीन गेंद पर बेन स्टोक्स बोल्ड हो गए। स्टोक्स ने 198 गेंद पर 8 चौकों की मदद से 83 रन की पारी खेली। आर्चर और स्टोक्स के बीच नौवें विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी की वजह से ही इंग्लैंड फालोऑन होने से बची।

जोफ्रा आर्चर 105 गेंद पर 1 चौके की मदद से 51 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। जोश टंग 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड की पारी 286 रन पर समाप्त हुई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3, नाथन लियोन ने 2, जबकि मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन ने 1-1 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी के 106, उस्मान ख्वाजा के 82, और मिचेल स्टार्क के 54 रन की बदौलत पहली पारी में 371 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3, नाथन लियोन ने 2, जबकि मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन ने 1-1 विकेट लिए।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 15 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। जेक वेदरलैंड के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका ब्रायडन कार्स ने दिया। वेदरलैंड 1 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड 29 और मार्नस लाबुशेन 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें