अमोल मजूमदार को मिली बड़ी जिम्मेदारी,भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच बने

Updated: Wed, Oct 25 2023 21:59 IST
Image Source: IANS

Amol Muzumdar: मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज अमोल मजूमदार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को इसकी घोषणा की। अमोल मजूमदार अब उस भूमिका में कदम रखेंगे जो उनके साथी रमेश पवार ने लगभग दस महीने पहले एक पुनर्गठन मॉड्यूल के हिस्से के रूप में खाली कर दी थी। उन्हें बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में स्थानांतरित कर दिया गया था।

तब से, ऋषिकेश कानिटकर और नूशिन अल खदीर ने अंतरिम क्षमताओं में मुख्य कोच की भूमिका निभाई थी।

इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप में भारत के अभियान और चीन के हांगझोऊ में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के अभियान के दौरान ऋषिकेश कानिटकर के पास कमान थी, वहीं बांग्लादेश के भारतीय महिला टीम दौरे के दौरान नूशिन अल खदीर ने टीम का नेतृत्व किया।

अमोल मजूमदार की नियुक्ति बीसीसीआई द्वारा इस साल मई में मुख्य कोच की भूमिका के लिए आवेदन मांगे जाने और जुलाई की शुरुआत में साक्षात्कार आयोजित करने के बाद हुई है।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की तीन सदस्यीय क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का इंटरव्यू लिया।

काफी विचार-विमर्श के बाद तीन सदस्यीय समिति ने सर्वसम्मति से अमोल मजूमदार को यह पद संभालने की जिम्मेदारी दी है।'

कोच बनने के बाद अमोल मजूमदार ने कहा, "मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होने पर बेहद सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं सीएसी और बीसीसीआई को मुझ पर भरोसा करने और टीम इंडिया के लिए मेरे दृष्टिकोण और रोडमैप पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं।"

मुंबई के घरेलू बल्लेबाज अमोल मजूमदार ने 21 साल के करियर में 171 प्रथम श्रेणी मैचों में 11,167 रन बनाए, 30 शतक बनाए और आठ रणजी ट्रॉफी खिताब जीते। 15 वर्षों तक मुंबई का प्रतिनिधित्व करने के बाद, अमोल मजूमदार ने 2009 में असम के लिए खेला और बाद में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 100 से अधिक लिस्ट ए गेम्स और 14 टी20 मैचों में भी हिस्सा लिया।

अपने खेल करियर के बाद, अमोल मजूमदार कोचिंग में चले गए और 2021 से मुंबई टीम के मुख्य कोच थे, जहां टीम 2021/22 रणजी ट्रॉफी की उपविजेता रही और पिछले सीज़न में अपना पहला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खिताब जीता।

Also Read: Live Score

वह आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम के साथ भी काम कर चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें