एशेज 2023: बेन स्‍टोक्‍स के साहसिक शतक के बावजूद इंग्‍लैंड 43 रन से हारा, ऑस्‍ट्रेलिया 2-0 से आगे

Updated: Tue, Jul 04 2023 09:57 IST
Image Source: Google

AUS vs ENG Ashes 2nd Test: कप्तान बेन स्टोक्स की एक और साहसिक 155 रन की पारी के बावजूद यहां लॉर्ड्स में दूसरे एशेज टेस्‍ट के अंतिम दिन रविवार को मेजबान इंग्‍लैंड ऑस्ट्रेलिया से 43 रन से हार गया। इंग्‍लैंड को जीत के लिए दूसरी पारी में 371 रन बनाने थे, लेकिन उसकी पूरी टीम 327 पर सिमट गई।

मेजबान टीम ने महज 26 रन के भीतर अपने अंतिम चार विकेट गंवा दिए। बेन स्‍टोक्‍स के रूप में इंग्‍लैंड का सातवां विकेट 301 रन पर गिरा था। 

अंतिम दिन इंग्‍लैंड ने 114/4 के स्‍कोर से आगे खेलना शुरू किया। स्टोक्स और बेन डकेट (83) ने 63 रन जोड़े। सुबह के सत्र का पहला घंटा समाप्त होने के ठीक बाद स्टोक्स जोश हेज़लवुड का शिकार बने।

जॉनी बेयरस्टो विवादास्पद परिस्थितियों में 10 रन पर रन आउट हो गए। बाउंसर से बचने के दौरान वह क्रीज से बाहर चले गए और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने मौका देखकर स्टंप पर गेंद फेंक दी। उस समय इंग्‍लैंड का स्‍कोर 193 रन था। भीड़ ने ऑस्ट्रेलिया की हूटिंग की।

इसके बाद स्टोक्स ने आक्रमण शुरू कर दिया। तीन शानदार छक्कों के साथ उन्‍होंने अपना शतक पूरा किया और नौ चौके और इतने ही छक्के लगाकर इंग्लैंड के लिए एक और शानदार जीत की उम्‍मीद बनाए रखी।

ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण में नाथन लियोन की कमी साफ झलक रही थी। स्‍टोक्‍स और स्‍टुअर्ट ब्रॉड की 108 रन की सातवें विकेट की साझेदारी को तोड़ते हुए हेज़लवुड ने स्‍टोक्‍स को अपना शिकार बनाया। इसके बाद इंग्लैंड के बल्‍लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 81.3 ओवर में 327 रन पर आउट हो गई। लगातार दो मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है।

इंग्‍लैंड को सीरीज में जीत की उम्‍मीद कायम रखने के लिए अब हेडिंग्ले में गुरुवार से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।

संक्षिप्त स्कोर:

Also Read: Live Scorecard

ऑस्ट्रेलिया 416 रन और 279 रन ने इंग्‍लैंड 325 रन और 327 रन को 43 रनों से हराया। (दूसरी पारी: बेन स्टोक्स 155, बेन डकेट 83; पैट कमिंस 3-69, मिशेल स्टार्क 3-79)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें