Ashes 2025-26: एलेक्स कैरी ने रच डाला इतिहास, ईयान हिली और एडम गिलक्रिस्ट को पछाड़ा

Updated: Thu, Jan 08 2026 16:25 IST
Image Source: IANS

Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 2025-26 जीत ली है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी की अहम भूमिका रही। कैरी ने न सिर्फ विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया बल्कि पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के एशेज रिकॉर्ड को तोड़ा।

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाने वाले एलेक्स कैरी ने एशेज सीरीज 2025-26 में 5 मैचों की 8 पारियों में 46.14 की औसत से 323 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाया। वह सीरीज के चौथे शीर्ष स्कोरर रहे। इसके अलावा विकेट पीछे कैरी ने 28 शिकार किए।

एक एशेज सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक डिसमिसल के मामले में कैरी ने ईयान हिली और एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा। ईयान हिली ने 1998-99 में विकेट के पीछे रिकॉर्ड 27 शिकार किए थे। इसमें 24 कैच और 3 स्टंपिंग शामिल थे। 2001 में एडम गिलक्रिस्ट ने 26 शिकार किए थे। कैरी इन दोनों से आगे निकल चुके हैं।

एक एशेज सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हैडिन हैं। हैडिन ने 2013-14 में 493 रन बनाए थे।

एक एशेज सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक डिसमिसल के मामले में कैरी ने ईयान हिली और एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा। ईयान हिली ने 1998-99 में विकेट के पीछे रिकॉर्ड 27 शिकार किए थे। इसमें 24 कैच और 3 स्टंपिंग शामिल थे। 2001 में एडम गिलक्रिस्ट ने 26 शिकार किए थे। कैरी इन दोनों से आगे निकल चुके हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

34 साल के कैरी ने 2021 में डेब्यू किया था। 48 टेस्ट की 73 पारियों में 3 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से वह 2,333 रन बना चुके हैं। 186 कैच और 19 स्टंपिंग भी उनके नाम है।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें