डब्ल्यूटीसी फाइनल : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बढ़त, इंग्लैंड में खेलने का ज्यादा अनुभव- आरोन फिंच

Updated: Sun, Jun 08 2025 15:06 IST
Image Source: IANS
South Africa: पूर्व क्रिकेटर आरोन फिंच का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी को दक्षिण अफ्रीका पर थोड़ी बढ़त हासिल है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का ज्यादा अनुभव है। ये दोनों टीमें 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने होंगी।

फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “दोनों टीमों की गेंदबाजी बहुत ही मजबूत है। ऑस्ट्रेलिया के पास मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड जैसे गेंदबाज हैं। इनके साथ नाथन लायन भी हैं जो स्पिन गेंदबाज हैं। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के पास कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, मार्को जानसेन और केशव महाराज जैसे अच्छे गेंदबाज हैं।”

फिंच ने बताया कि दोनों टीमों की गेंदबाजी बराबरी की है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा फायदा इस वजह से है क्योंकि उनके गेंदबाज इंग्लैंड में ज़्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं और वहां की पिचों को अच्छे से समझते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भारत को हराकर जीता था। तब पैट कमिंस टीम के कप्तान थे। उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। खासकर जब ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद भारत को घरेलू मैदान पर 3-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी।

साल 2023-25 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक छह में से चार सीरीज जीत ली हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भारत को हराकर जीता था। तब पैट कमिंस टीम के कप्तान थे। उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। खासकर जब ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद भारत को घरेलू मैदान पर 3-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें