ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रूका, पहला डे-नाईट टेस्ट हुआ, ईडन गार्डन में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

Updated: Thu, Nov 13 2025 20:26 IST
Image Source: IANS
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। कोलकाता टेस्ट शुक्रवार से शुरू हो रहा है। कोलकाता में 5 साल के बाद टेस्ट मैच खेला जाएगा। आखिरी टेस्ट 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया था जिसमें भारतीय टीम पारी और 46 रन से विजयी रही थी। आइए जानते हैं कि कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है।

1934 में कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला टेस्ट भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था। 1934 से लेकर 2019 तक इस मैदान पर 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं। भारतीय टीम को 13 मैचों में जीत मिली है, जबकि 20 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। 9 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।

दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ईडन गार्डन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। 10 टेस्ट मैचों में 110 की औसत से उन्होंने 1,217 रन बनाए। 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 281 रन की पारी भी इसमें शामिल है। 7 टेस्ट में 46 विकेट लेकर हरभजन सिंह इस वेन्यू पर सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं।

1934 में कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला टेस्ट भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था। 1934 से लेकर 2019 तक इस मैदान पर 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं। भारतीय टीम को 13 मैचों में जीत मिली है, जबकि 20 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। 9 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।

Also Read: LIVE Cricket Score

कोलकाता में 2019 में खेला गया आखिरी टेस्ट डे-नाइट था, ये भारत में खेला गया एकमात्र डे-नाइट टेस्ट था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार से शुरू हो रहे टेस्ट के भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें