एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ी, शेफील्ड शील्ड मैच के बीच मैदान से बाहर लौटे 2 खिलाड़ी

Updated: Wed, Nov 12 2025 10:24 IST
Image Source: IANS
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से एशेज सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका लगा है। जोश हेजलवुड और सीन एबॉट को शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया के खिलाफ मुकाबले के बीच मैदान से बाहर लौटना पड़ा।

दोनों खिलाड़ी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी मुकाबले के तीसरे दिन पहले सत्र के दौरान ही मैदान से बाहर चले गए थे। लंच ब्रेक के बाद दोनों मैदान पर वापस नहीं लौटे। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक चोट की सही प्रकृति की पुष्टि नहीं की है।

हेजलवुड ने विक्टोरिया की दूसरी पारी के 34.5 ओवर में सैम हार्पर को आउट किया था। वहीं, एबॉट ने विक्टोरिया के मध्यक्रम को तहस-नहस करते हुए 9 ओवरों में 18 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

जोश हेजलवुड ने भारत के खिलाफ हाल ही में सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी, जबकि एबॉट को पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के बैकअप तेज गेंदबाजों में से एक चुना गया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में पैट कमिंस के बिना ही खेल रही है, जो फिलहाल पीठ की चोट से उबर रहे हैं।

अगर पहले टेस्ट के लिए अतिरिक्त गेंदबाजों की जरूरत पड़ती है, तो माइकल नेसर सबसे आगे होंगे, लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व गेंदबाजों की क्षमता की कड़ी परीक्षा होगी।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले की बात करें, तो विक्टोरिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 382 रन बनाए। इस पारी में पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 104 रन की पारी खेली, जबकि सैम हार्पर ने 54 रन बनाए।

इसके जवाब में न्यू साउथ वेल्स की टीम अपनी पहली पारी में महज 128 रन पर सिमट गई। कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस पारी में सर्वाधिक 57 रन बनाए।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले की बात करें, तो विक्टोरिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 382 रन बनाए। इस पारी में पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 104 रन की पारी खेली, जबकि सैम हार्पर ने 54 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

फिलहाल, मुकाबले के तीसरे दिन टी ब्रेक तक न्यू साउथ वेल्स 15 ओवरों के खेल में 2 विकेट खोकर 42 रन बना चुकी है। टीम को यहां से जीत के लिए 384 रन की दरकार है।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें