बीबीएल: कप्तान टर्नर ने खेली 99 रन की नाबाद पारी, स्कॉर्चर्स ने थंडर्स को बुरी तरह हराया

Updated: Tue, Dec 30 2025 18:02 IST
Image Source: IANS
पर्थ स्कॉर्चर्स ने मंगलवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 16वें मैच में सिडनी थंडर्स के खिलाफ 71 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पर्थ स्कॉर्चर्स प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए।

इस टीम ने 34 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कूपर कोनोली ने कप्तान एश्टन टर्नर के साथ चौथे विकेट के लिए 41 गेंदों में 76 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 110 के स्कोर तक पहुंचाया। कूपर ने 27 गेंदों में 28 रन टीम के खाते में जोड़े।

टर्नर ने आरोन हार्डी के साथ छठे विकेट के लिए 28 गेंदों में 52 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। हार्डी ने 28 रन स्कॉर्चर्स के खाते में जोड़े, जबकि टर्नर ने 41 गेंदों में 8 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 99 रन की नाबाद पारी खेली।

विपक्षी खेमे से डेनियल सेम्स ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि रीस टॉप्ले ने 2 विकेट निकाले।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर्स की टीम को कप्तान डेविड वॉर्नर और मैथ्यू गिल्क्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 6.4 ओवरों में 60 रन की साझेदारी की।

वॉर्नर 25 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मैथ्यू ने 33 रन की पारी खेली। इनके अलावा, सैम कोंस्टास ने 21 रन का योगदान दिया, लेकिन टीम 17.3 ओवरों में महज 131 रन पर ही सिमट गई।

विपक्षी खेमे से जोएल पेरिस, ब्रूडी काउच, आरोन हार्डी और कूपर कोनोली ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं, माहली बियर्डमैन ने एक विकेट निकाला।

वॉर्नर 25 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मैथ्यू ने 33 रन की पारी खेली। इनके अलावा, सैम कोंस्टास ने 21 रन का योगदान दिया, लेकिन टीम 17.3 ओवरों में महज 131 रन पर ही सिमट गई।

Also Read: LIVE Cricket Score

दूसरी ओर, सिडनी थंडर्स 5 में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। यह टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें