बीबीएल: क्रिस लिन की तूफानी पारी, स्ट्राइकर्स ने ब्रिस्बेन को 7 विकेट से हराया
इस जीत के साथ एडिलेड स्ट्राइकर्स प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इस टीम ने अब तक 4 में से 2 मुकाबले जीते हैं। वहीं, ब्रिस्बेन हीट 5 में से 3 मुकाबले गंवाने के बाद पांचवें पायदान पर मौजूद है। इस टीम ने अपने अभियान का पहला मैच जीता था, जिसके बाद पर्थ के विरुद्ध शानदार जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद से टीम ने तीन में से 2 मैच गंवा दिए।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ब्रिस्बेन हीट की टीम 19.4 ओवरों में 121 रन पर सिमट गई। इस टीम ने 8 के स्कोर पर कॉलिन मुनरो (4) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया। आलम ये रहा कि टीम 67 के कुल योग तक अपने 7 विकेट खो चुकी थी।
यहां से ह्यूग वेइबगेन ने मैथ्यू कुह्नमैन के साथ आठवें विकेट के लिए 36 रन जुटाते हुए टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। ह्यूग वेइबगेन 33 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मैथ्यू कुह्नमैन ने 2 गेंदों में 3 छक्कों और 1 चौके के साथ नाबाद 31 रन बनाए।
विपक्षी टीम की तरफ से जेमी ओवरटन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, लियाम स्कॉट और हसन अली ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
यहां से ह्यूग वेइबगेन ने मैथ्यू कुह्नमैन के साथ आठवें विकेट के लिए 36 रन जुटाते हुए टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। ह्यूग वेइबगेन 33 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मैथ्यू कुह्नमैन ने 2 गेंदों में 3 छक्कों और 1 चौके के साथ नाबाद 31 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैथ्यू शॉर्ट 27 गेंदों में 2 चौकों के साथ 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहां से क्रिस लिन ने 41 गेंदों में 6 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 79 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। ब्रिस्बेन की तरफ से ओले पैटरसन, जैवियर बार्टलेट और थॉमस बाल्किन ने 1-1 विकेट निकाले हैं।