पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग 2025-26 के फाइनल में जगह बना ली है। मंगलवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर मुकाबले को 48 रन से जीतकर पर्थ स्कॉर्चर्स ने फाइनल में जगह बनाई।
सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। पारी की शुरुआत करने आए फिन एलेन ने 30 गेंद पर सर्वाधिक 49 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा, कप्तान एश्टन टर्नर ने 21 गेंद पर 29 और झे रिचर्डसन ने 18 गेंद पर 20 रन की पारी खेली। मिशेल मार्श इस मैच में नहीं चले। वे 7 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हो गए।
सिडनी सिक्सर्स की तरफ से मिचेल स्टार्क, बेन ड्वारशुईस और जैक एडवॉर्ड्स ने 2-2 विकेट लिए। जोएल डेविस और बेंजामिन मानेंटी ने 1-1 विकेट लिए।
148 रन का लक्ष्य सिडनी सिक्सर्स के लिए मुश्किल नहीं लग रहा था। माना जा रहा था कि टीम आसानी से इस लक्ष्य को पाकर फाइनल में जगह बना लेगी, लेकिन पर्थ के गेंदबाजों के सामने सिडनी सिक्सर्स पूरी तरह विफल रहे।
सिडनी सिक्सर्स 15 ओवर में मात्र 99 रन पर सिमट गई और 48 रन से मैच हार गई। स्टीव स्मिथ ने 24 गेंदों पर सबसे ज्यादा 37 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज पर्थ के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। बाबर आजम फिर फ्लॉप रहे और 2 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए।
महली बियर्डमैन पर्थ की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। कूपर कोनोली और डेविड पायने को 2-2 विकेट मिले। झे रिचर्डसन और आरोन हार्डी को 1-1 विकेट मिले।
सिडनी सिक्सर्स 15 ओवर में मात्र 99 रन पर सिमट गई और 48 रन से मैच हार गई। स्टीव स्मिथ ने 24 गेंदों पर सबसे ज्यादा 37 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज पर्थ के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। बाबर आजम फिर फ्लॉप रहे और 2 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए।
Also Read: LIVE Cricket Score
पर्थ स्कॉर्चर्स 25 जनवरी को होने वाले फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी है। सिडनी सिक्सर्स को फाइनल में जाने के लिए एक और मौका मिलेगा। उसे चैलेंजर में नॉकआउट में जीत हासिल करने वाली टीम को हराना होगा।