प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी आरसीबी, एलएसजी के लिए आखिरी मौका

Updated: Thu, May 08 2025 18:16 IST
Image Source: IANS
आईपीएल 2025 के 59वें मैच में लखनऊ सुपर जॉयंट्स (एलएसजी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की भिड़ंत होगी। शुक्रवार को लखनऊ में होने वाला ये मैच एलएसजी के लिए काफी अहम है। यदि एलएसजी को हार मिली तो वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगे। 11 में से आठ मैच जीत चुकी आरसीबी दूसरे स्थान पर है तो वहीं 11 में से केवल पांच मैच जीत सकी एलएसजी सातवें स्थान पर है। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़े उन अहम आंकड़ों को जिनका मैच पर प्रभाव पड़ सकता है।

क्रुणाल के पास है मारक्रम का तोड़

आईपीएल में क्रुणाल पांड्या इस सीजन शानदार गेंदबाजी फॉर्म में हैं और जब वह अपने पूर्व टीम एलएसजी के खिलाफ उतरेंगे, तो एक बार फिर उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। खासकर उनकी भिड़ंत एडन मारक्रम के नजरिये से देखने लायक होगी। आईपीएल में अब तक क्रुणाल ने मारक्रम को चार मुकाबलों में तीन बार पवेलियन भेजा है और इस दौरान उन्होंने केवल चार रन ही खर्च किए हैं। मारक्रम का क्रुणाल के खिलाफ औसत महज 1.3 और स्ट्राइक रेट सिर्फ 50 रहा है। ऐसे में यह मुकाबला रणनीतिक रूप से भी अहम हो सकता है। एलएसजी के निचले क्रम में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं, इसलिए यह संभावना है कि क्रुणाल को पावरप्ले में ही गेंदबाजी दी जाए, खासकर मारक्रम के खिलाफ उनके बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए।

बिश्नोई पर आक्रमण कर सकते हैं पाटीदार

रजत पाटीदार पिछले कुछ मुकाबलों में कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आए हैं और आरसीबी चाहेगी कि वह जल्द से जल्द अपनी लय वापस पाएं। इस दिशा में वह रवि बिश्नोई के खिलाफ अपने बेहतरीन रिकॉर्ड से आत्मविश्वास हासिल कर सकते हैं। आईपीएल में अब तक पाटीदार ने बिश्नोई के खिलाफ तीन पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान वह न केवल नाबाद रहे हैं, बल्कि 225 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 45 रन भी बनाए हैं। दूसरी ओर बिश्नोई का यह सीजन अब तक अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा है।

दो विपरीत तेज गेंदबाजी मोर्चों की भिड़ंत

तेज गेंदबाजी के मोर्चे पर आरसीबी और एलएसजी के बीच एकदम विपरीत तस्वीर देखने को मिल रही है और यह फर्क आगामी मुक़ाबले में आरसीबी को बढ़त दिला सकता है। आरसीबी के पेसरों ने इस सीजन अब तक 9.3 की इकॉनमी और 25.7 की औसत से विकेट चटकाए हैं, जो लीग में शीर्ष टीमों में गिने जाते हैं। इसके उलट एलएसजी के तेज गेंदबाज सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वालों में शामिल हैं। उनकी इकॉनमी 10.7 और औसत 38.1 रन प्रति विकेट है, जो लीग में सबसे खराब आंकड़ों में से हैं।

पावरप्ले ओवर (1 से 6) में भी आरसीबी का तेज आक्रमण 8.4 की इकॉनमी के साथ सर्वश्रेष्ठ साबित हुआ है, जबकि एलएसजी के पेसरों ने इसी फेज में 11.1 की सबसे महंगी इकॉनमी से रन लुटाए हैं। आंकड़ों के इस साफ अंतर को देखते हुए कहा जा सकता है कि तेज गेंदबाजी के मोर्चे पर आरसीबी को निश्चित रूप से बढ़त हासिल है, जो इस मुकाबले में निर्णायक साबित हो सकती है।

देखने को मिल सकती है छक्कों की जंग

छक्कों की जंग के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि लखनऊ की पिच इस सीजन बड़े स्कोरों के लिए जानी जा रही है और दोनों टीमों के पास जबरदस्त पावर-हिटर्स मौज़ूद हैं। ऐसे में इस मुकाबले में बाउंड्री पार करते हुए गेंद को स्टैंड्स में भेजने का सिलसिला दर्शकों के रोमांच को चरम पर पहुंचा सकता है। इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों में निकोलस पूरन सबसे आगे हैं, जिन्होंने 34 छक्के उड़ाए हैं। उनके बाद श्रेयस अय्यर (27), सूर्यकुमार यादव और रियान पराग (26-26) जैसे नाम हैं, जो मैच की रफ्तार को अकेले मोड़ने का दम रखते हैं।

पावरप्ले यानी पहले छह ओवरों में यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 19 छक्के लगाए हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे (15) और मिचेल मार्श (14) ने भी छक्के लगाने में कमी नहीं की है। मिडिल ओवर्स (7-16) में पूरन का दबदबा बना हुआ है, जिन्होंने अकेले 23 छक्के जड़े हैं, वहीं डेथ ओवर्स (17-20) में टिम डेविड और एमएस धोनी जैसे फिनिशर्स 11-11 छक्कों के साथ छाए हुए हैं।

छक्कों की जंग के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि लखनऊ की पिच इस सीजन बड़े स्कोरों के लिए जानी जा रही है और दोनों टीमों के पास जबरदस्त पावर-हिटर्स मौज़ूद हैं। ऐसे में इस मुकाबले में बाउंड्री पार करते हुए गेंद को स्टैंड्स में भेजने का सिलसिला दर्शकों के रोमांच को चरम पर पहुंचा सकता है। इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों में निकोलस पूरन सबसे आगे हैं, जिन्होंने 34 छक्के उड़ाए हैं। उनके बाद श्रेयस अय्यर (27), सूर्यकुमार यादव और रियान पराग (26-26) जैसे नाम हैं, जो मैच की रफ्तार को अकेले मोड़ने का दम रखते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें