हैदराबाद ने गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम के पास अभी भी मौका है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव नहीं है।
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी ही करते लेकिन अधिक फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि मुंबई के खिलाफ भी उनकी टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की थी। गिल ने कहा कि उनकी टीम नेट रन रेट की ओर ध्यान नहीं दे रही है और एक मैच को एक मैच के तौर पर ही ले रही है। गुजरात की टीम में एक बदलाव है, करीम जनत आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर जेराल्ड कोएत्जी को शामिल किया गया है।
टीमें :
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट सब : इशांत शर्मा, शरफेन रदरफोर्ड, अरशद खान, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), कमिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादट, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
इम्पैक्ट सब : इशांत शर्मा, शरफेन रदरफोर्ड, अरशद खान, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS