रियान पराग के पास है नूर अहमद का तोड़ (प्रीव्यू)

Updated: Sat, Mar 29 2025 18:54 IST
Chennai: IPL 2025 Match-Chennai Super Kings vs Mumbai
Image Source: IANS
Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 सुपर संडे के डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से गुवाहाटी में होगा। दोनों के बीच हुए 29 मुकाबलों में 16 में सीएसके को जबकि 12 में आरआर को जीत मिली है। हालांकि गुवाहाटी में हुए आठ मुकाबलों में आरआर 6-2 से आगे है। आइए डालते हैं इस मुकाबले से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर नजर।

क्या पावरप्ले में आरआर के ओपनर्स पड़ेंगे भारी

आंकड़े तो यही कहते हैं। यशस्वी जायसवाल सीएसके के नई गेंद के गेंदबाजों खलील अहमद पर 214 और सैम करन पर 148 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि संजू सैमसन, खलील पर 170 और करन पर 131 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। हालांकि करन, सैमसन को चार में से दो पारियों में आउट कर चुके हैं। तो सैमसन के ऊपर इस बात का जरूर दबाव होगा।

क्या सीएसके के स्पिनरों पर आरआर के बल्लेबाज पड़ेंगे भारी?

नूर अहमद भले ही आईपीएल 2025 में फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन रियान पराग उन पर 194 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। आर अश्विन के खिलाफ नीतीश राणा का स्ट्राइक रेट 186 है, जबकि रवींद्र जडेजा का आरआर के बल्लेबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत शानदार है। वह शिमरॉन हेटमायर को दो जबकि सैमसन को तीन बार आउट कर चुके हैं।

हसरंगा बनाम सीएसके

सीएसके के बल्लेबाजों के खिलाफ वनिंदु हसरंगा का रिकॉर्ड बहुत बेहतरीन है। वह दीपक हुड्डा को चार में से तीन पारियों में आउट कर चुके हैं, जबकि सीएसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ उनका एक बार शिकार हुए हैं। हालांकि गायकवाड़ उनके खिलाफ 187 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। रचिन रविंद्र को हसरंगा नहीं परेशान कर पाए हैं और रविंद्र उन पर 236 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

डैथ ओवरों में उपयोगी संदीप शर्मा

सीएसके के बल्लेबाजों के खिलाफ वनिंदु हसरंगा का रिकॉर्ड बहुत बेहतरीन है। वह दीपक हुड्डा को चार में से तीन पारियों में आउट कर चुके हैं, जबकि सीएसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ उनका एक बार शिकार हुए हैं। हालांकि गायकवाड़ उनके खिलाफ 187 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। रचिन रविंद्र को हसरंगा नहीं परेशान कर पाए हैं और रविंद्र उन पर 236 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें