IPL 2023: चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

Updated: Sat, May 20 2023 15:47 IST
Image Source: Google

Chennai Super Kings vs Delhi Capitals: चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के 67वें मैच में शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले मैच से ही जीतने का प्रयास कर रहे हैं और अब भी वही प्रयास है। हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। हमारी टीम का बैलेंस काफी अच्छा है। हमने अपने युवा खिलाड़ियों को यही कहा है कि कोई मैच आपके पक्ष में जा सकता है और कोई मैच आपके खिलाफ लेकिन इसके बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।"

दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि हमारी टीम में दो बदलाव किए गए हैं। ललित यादव को आज टीम में शामिल किया गया है। साथ ही हम चाहेंगे कि पिछले मैचों की कंसिस्टेंसी को बरकरार रखा जाए और चेन्नई की पार्टी को खराब किया जाए।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

चेन्नई सुपर किंग्स : डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा, मथीसा पथिराना

इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प: मथीसा पथिराना, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांषु सेनापति, शेफ रसीद, आकाश सिंह

दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर (कप्तान), यश धुल, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), राइली रुसो, अमन खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, अनरिख नॉर्खिए

Also Read: IPL T20 Points Table

इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प: मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, अभिषेक पोरेल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें