दिवाली स्पेशल : धोनी, रोहित और पंत का क्या होगा फ्यूचर, रिटेंशन को लेकर सस्पेंस बढ़ा!

Updated: Tue, Oct 29 2024 14:10 IST
Image Source: IANS
Harbhajan Singh: आईपीएल 2025 में रिटेन खिलाड़ी की तस्वीर 31 अक्टूबर तक साफ हो जाएगी। इसी दिन दीपावली का त्योहार भी है, ऐसे में फैंस के बीच रोमांच और बढ़ने वाला है। इस बार कई टीमें सीजन के आगाज से पहले अपना कप्तान बदल सकती हैं। 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट अब दो दिनों के अंदर सौंपनी होगी।

बीसीसीआई ने हाल ही में रिटेंशन को लेकर नए नियम जारी किए हैं। इसके मुताबिक, एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है। यदि कोई टीम 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उस स्थिति में फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।

इस बार रिटेंशन लिस्ट रिलीज करने से पहले सभी फ्रेंचाइजी काफी समय ले रही है। हालांकि, कुछ नाम ऐसे हैं जिनका नाम रिटेन किया जाना पक्का माना जा रहा है, लेकिन अभी तक आधिकारिक मुहर नहीं लगी है इसलिए वो भी फिलहाल संदेह के घेरे में हैं। एमएस धोनी, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत लीग के कुछ ऐसे बड़े नाम है जिनको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर भी अटकलें तेज हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को छोड़ सकते हैं। जबकि खबर तो यह भी आ रही है कि ऋषभ पंत भी दिल्ली कैपिटल्स की जगह किसी नई टीम से खेलते नजर आ सकते हैं।

इस बार रिटेंशन लिस्ट रिलीज करने से पहले सभी फ्रेंचाइजी काफी समय ले रही है। हालांकि, कुछ नाम ऐसे हैं जिनका नाम रिटेन किया जाना पक्का माना जा रहा है, लेकिन अभी तक आधिकारिक मुहर नहीं लगी है इसलिए वो भी फिलहाल संदेह के घेरे में हैं। एमएस धोनी, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत लीग के कुछ ऐसे बड़े नाम है जिनको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें