शान्तो ने छोड़ी बांग्लादेश की टी20 कप्तानी

Updated: Thu, Jan 02 2025 19:50 IST
Image Source: IANS
नजमुल हुसैन शान्तो ने बांग्लादेश की टी20 कप्तानी छोड़ दी है लेकिन वह टेस्ट और वनडे प्रारूप में कप्तानी करना जारी रखेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फ़ारूक़ अहमद ने बताया कि शान्तो ने हाल ही में उन्हें इस संबंध में सूचित कर दिया था।

फ़ारूक़ ने गुरुवार को कहा, "शान्तो ने हमें अपने अंतिम निर्णय के बारे में बता दिया है कि वह आगे टी20 में कप्तानी नहीं करना चाहते हैं और हमने उनके इस निर्णय को स्वीकर कर लिया है। चूंकि अभी निकट भविष्य में टी20 नहीं खेला जाना है इसलिए हम फ़िलहाल नए कप्तान के बारे में तुरंत ही नहीं सोचेंगे। हम यह मानकर चल रहे हैं कि शान्तो जब फ़िट हो जाएंगे तब वह टेस्ट और वनडे में टीम की कप्तानी जारी रखेंगे।"

अक्टूबर में शान्तो ने सभी प्रारूपों से कप्तानी छोड़ने की इच्छा व्यक्त की थी लेकिन तब बीसीबी अध्यक्ष फ़ारूक़ ने उन्हें कप्तानी जारी रखने के लिए मना लिया था। हालांकि नवंबर में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे में वह चोटिल हो गए जिसके बाद वह वेस्टइंडीज़ का भी दौरा नहीं कर पाए। वेस्टइंडीज़ में टेस्ट और वनडे में टीम की कमान मेहदी हसन मिराज़ ने संभाली।

वनडे में 3-0 से हारने से पहले बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर समाप्त की थी। जबकि टी20 सीरीज़ में टीम की कमान लिटन दास के हाथ में थी और उसमें बांग्लादेश ने 3-0 से जीत दर्ज की। लिटन और मिराज़ दोनों ही शान्तो की जगह लेने के प्रबल दावेदार हैं।

शान्तो फ़रवरी 2024 में बांग्लादेश के सभी प्रारूपों के कप्तान बने थे, उन्हें यह ज़िम्मेदारी शाकिब अल हसन की अनुपस्थिति में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घर पर और बाहर बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मिली थी। हालांकि टी20 प्रारूप में बांग्लादेश का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और उन्हें श्रीलंका और अमेरिका के ख़िलाफ़ द्विपक्षीय सीरीज़ में हार झेलनी पड़ी। टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश सुपर 8 स्टेज तक पहुंचने में सफल रही थी।

वनडे में 3-0 से हारने से पहले बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर समाप्त की थी। जबकि टी20 सीरीज़ में टीम की कमान लिटन दास के हाथ में थी और उसमें बांग्लादेश ने 3-0 से जीत दर्ज की। लिटन और मिराज़ दोनों ही शान्तो की जगह लेने के प्रबल दावेदार हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें