वार्नर को मिला ट्रेविस हेड का समर्थन

Updated: Mon, Dec 11 2023 20:40 IST
Image Source: IANS
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का मानना है कि मिचेल जॉनसन का डेविड वार्नर पर निशाना साधने वाला आक्रामक कॉलम बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज को पाकिस्तान के खिलाफ अपनी विदाई टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए और उत्साहित करेगा, क्योंकि ऐसी चीजें वॉर्नर का मनोबल बढ़ाती है।

ट्रेविस हेड का अपनी टीम के साथी के लिए समर्थन तब आया जब जॉनसन ने वार्नर पर कटाक्ष किया। जॉनसन ने वॉर्नर को उनके खराब फॉर्म के लिए टारगेट किया था।

वॉर्नर पिछले 16 टेस्टों में सिर्फ दो बार ही 50 से ज्यादा रन बना पाए थे। इसके अलावा उन्होंने 2018 बॉल टेंपरिंग का मुद्दा भी उठाया।

डेविड वॉर्नर ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वो अपना आखिरी टेस्ट सीरीज खेलने जा रहे हैं। इस पर जॉनसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का विरोध किया था। उनका कहना है कि आखिर वॉर्नर को हीरो जैसी विदाई क्यों मिल रही है।

इस बीच डेविड वॉर्नर का प्रतिस्थापन कौन होना चाहिए यह भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

वार्नर ने 109 मैचों में 8,487 टेस्ट रन बनाए हैं और उन्हें मैट हेडन और माइकल क्लार्क को पछाड़कर सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट रन-स्कोरिंग सूची में पांचवें स्थान पर पहुंचने के लिए 157 रन की जरूरत है।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन भी वार्नर के समर्थन में आए थे और कहा था कि यह ऐसा परिदृश्य है जो वार्नर की मदद कर सकता है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें