भारत बनाम न्यूजीलैंड: मध्यप्रदेश में तीसरा वनडे, छात्रों और दिव्यांग दर्शकों के लिए रियायती टिकटें
एमपीसीए ने पुष्टि की है कि इस मुकाबले के लिए टिकट सिर्फ ऑनलाइन बेचे जाएंगे। छात्रों के लिए रियायती टिकट ईस्ट स्टैंड (लोअर/सेकेंड फ्लोर) के लिए उपलब्ध होंगे। प्रत्येक छात्र को 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर सिर्फ ऑनलाइन सिस्टम के जरिए एक टिकट मिलेगा। एमपीसीए ने 'डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो' को आधिकारिक ऑनलाइन टिकटिंग एजेंसी बनाया है। टिकट सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही मिलेंगे।
रजिस्ट्रेशन 31 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन टिकट कोटा पूरा होने तक या 1 जनवरी 2026 को शाम 5.00 बजे तक खुला रहेगा।
इन रियायती टिकटों को बेचने की प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। वहीं, दूसरे चरण में, दस्तावेजों की जांच एमपीसीए द्वारा की जाएगी और उन्हें मंजूरी या अस्वीकार किया जाएगा।
दस्तावेज मंजूर होने पर, आवेदक को एक व्हाट्सएप मैसेज या ई-मेल के जरिए पेमेंट करने का लिंक मिलेगा। सफल पेमेंट के बाद, उन्हें टिकट बुकिंग कन्फर्मेशन मिलेगा। इसके बाद टिकट को कूरियर से डिलीवर किया जाएगा।
छात्र रियायती श्रेणी में टिकट की दरें ईस्ट स्टैंड लोअर के लिए 750 रुपये और ईस्ट स्टैंड (सेकेंड फ्लोर) के लिए 950 रुपये तय की गई हैं।
वहीं, दिव्यांग दर्शकों के लिए भी इसी तरह की प्रक्रिया अपनाई गई है। इसके लिए टिकट की कीमत 300 रुपये है। इन दर्शकों को नॉर्थ-ईस्ट गैलरी में जगह दी जाएगी।
सिर्फ वही व्यक्ति टिकट खरीद सकता है जिसके पास सक्षम सरकारी अधिकारी (सिविल सर्जन) से अक्षमता का 'मान्य' प्रमाण पत्र हो। यह प्रमाण पत्र एमपीसीए रिकॉर्ड के लिए लिंक पर अपलोड करना होगा। जिन्हें व्हीलचेयर की जरूरत है, उन्हें 'व्हीलचेयर टिकट' खरीदना होगा।
वहीं, दिव्यांग दर्शकों के लिए भी इसी तरह की प्रक्रिया अपनाई गई है। इसके लिए टिकट की कीमत 300 रुपये है। इन दर्शकों को नॉर्थ-ईस्ट गैलरी में जगह दी जाएगी।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा, जिसके बाद 14 जनवरी को राजकोट में दूसरे मैच का आयोजन होगा। सीरीज का अंतिम मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है। इसके बाद दोनों देश पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलेंगे।