भारत बनाम श्रीलंका: कौन हैं 17 साल की उम्र में डेब्यू करने वालीं गुणालन कमलिनी?

Updated: Tue, Dec 30 2025 19:42 IST
Image Source: IANS
महज 17 साल और 163 दिन की उम्र में गुणालन कमलिनी को श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में डेब्यू का मौका मिला, जिसमें वह बतौर सलामी बल्लेबाज उतरीं। उन्होंने 12 गेंदों में 12 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके शामिल थे।

20 जुलाई 2008 को जन्मीं तमिलनाडु की यह खिलाड़ी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के साथ जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकती हैं। अंडर 19 वर्ल्ड कप और घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वालीं गुणालन कमलिनी ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के जरिए अपनी खास पहचान बनाई, जहां उन्हें मुंबई इंडियंस ने 1.6 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। इसी के साथ कमलिनी डब्ल्यूपीएल इतिहास की सबसे युवा करोड़पति बन गई थीं।

अंडर-19 घरेलू टूर्नामेंट में कमलिनी ने 8 मैचों में 311 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय अंडर 19 टीम में जगह दिलाई।

आईसीसी अंडर 19 विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में कमलिनी ने 7 मुकाबले खेलते हुए 35.75 की औसत के साथ 143 रन बनाए। वह सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में तीसरे पायदान पर रहीं। भारत ने इस खिताब को अपने नाम किया था।

टॉप ऑर्डर पर आक्रामक बल्लेबाजी करने वालीं गुणालन कमलिनी लेग-स्पिन गेंदबाजी भी कर सकती हैं, लेकिन बल्लेबाजी के साथ अपनी विकेटकीपिंग स्किल पर ज्यादा फोकस करती हैं।

जी कमलिनी ने साल 2025 में डब्ल्यूपीएल करियर की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने 9 मुकाबलों में 10.66 की औसत के साथ 32 रन बनाए।

टॉप ऑर्डर पर आक्रामक बल्लेबाजी करने वालीं गुणालन कमलिनी लेग-स्पिन गेंदबाजी भी कर सकती हैं, लेकिन बल्लेबाजी के साथ अपनी विकेटकीपिंग स्किल पर ज्यादा फोकस करती हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत पांच मुकाबलों की सीरीज में 4-0 से आगे है। टीम इंडिया की कोशिश सीरीज के अंतिम मुकाबले को जीतकर 5-0 से क्लीन स्वीप करने की होगी, जबकि श्रीलंकाई टीम इस मुकाबले को जीतकर सम्मान बचाना चाहेगी।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें