भारत-पाकिस्तान मैच न होने का नुकसान भारत को होगा : बाइचुंग भूटिया
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बाइचुंग भूटिया ने कहा, "एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर जो कुछ भी हुआ, नहीं होना चाहिए था। खेल में राजनीति बिल्कुल नहीं आनी चाहिए। अगर भारतीय टीम न्यूट्रल वेन्यू पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करती है, तो भविष्य में भारत को ही इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।"
उन्होंने कहा कि भारत ओलंपिक की मेजबानी करना चाहता है। अगर आप ओलंपिक होस्ट करते हैं, तो आपको पाकिस्तान को आने देना पड़ेगा। इस वजह से भी शायद भारत सरकार ने भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने की अनुमति दी। भारत सरकार चाहे तो मैच के प्रसारण पर रोक लगा सकती है। बहुत सारे पाकिस्तानी अभिनेताओं, गायकों को देश में बैन किया गया है। उसी तरह भारत-पाकिस्तान मैच प्रसारण पर भी बैन लगाया जा सकता है, लेकिन मैच होना चाहिए।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बाइचुंग भूटिया ने कहा, "एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर जो कुछ भी हुआ, नहीं होना चाहिए था। खेल में राजनीति बिल्कुल नहीं आनी चाहिए। अगर भारतीय टीम न्यूट्रल वेन्यू पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करती है, तो भविष्य में भारत को ही इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।"
Also Read: LIVE Cricket Score
14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ हुए मैच में भारतीय टीम विजयी रही थी। जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। टॉस के समय भी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था। मैच के बाद 'नो हैंडशेक' एक बड़े विवाद के रूप में उभरा था। दोनों टीमें सुपर-4 में रविवार (21 सितंबर) को फिर आमने-सामने होंगी।