पिच है या मजाक, मेलबर्न की पिच पर माइकल वॉन ने कसा तंज

Updated: Sat, Dec 27 2025 11:50 IST
Image Source: IANS
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट की पिच की आलोचना की है। वॉन ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेलबर्न की पिच पर तंज कसा।

माइकल वॉन ने एक्स पर लिखा, "यह पिच एक मजाक है। यह गेम को कम आंकना है। खिलाड़ी/ब्रॉडकास्टर और सबसे जरूरी, फैंस। 98 ओवर में 26 विकेट गिर चुके हैं।"

मेलबर्न टेस्ट में पिच गेंदबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुई। टेस्ट के पहले ही दिन 20 विकेट गिरे। वहीं दूसरे दिन दूसरे सेशन की शुरुआत तक ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में ऑलआउट हो चुकी थी। टेस्ट क्रिकेट के लिए ये बेहद चिंताजनक है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने भी इसे लेकर चिंता जताई है। ग्रीनबर्ग ने कहा कि एक दिन में 20 विकेट गिरना टेस्ट फॉर्मेट की समाप्ति का कारण बन सकता है।

उन्होंने सेन क्रिकेट से बात करते हुए कहा, "आप कह सकते हैं कि कल रात मुझे ठीक से नींद नहीं आई। जब भी किसी टेस्ट मैच में इतने विकेट गिरते हैं, तो यह खेल को छोटे फॉर्मेट की ओर ले जाता है, जो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नहीं देखना चाहता, क्योंकि यह खेल और व्यापार दोनों के लिए नुकसानदायक है।"

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने भी इसे लेकर चिंता जताई है। ग्रीनबर्ग ने कहा कि एक दिन में 20 विकेट गिरना टेस्ट फॉर्मेट की समाप्ति का कारण बन सकता है।

Also Read: LIVE Cricket Score

दर्शकों की बड़ी संख्या पर ग्रीनबर्ग ने कहा, "यह टेस्ट क्रिकेट का एक शानदार दिन था, एमएसजी में रिकॉर्ड 94,000 लोग जमा हुए। रिकॉर्ड संख्या में आए लोगों को नया अनुभव मिला। हमारी चुनौती यह सुनिश्चित करना है कि हम उन अनुभवों को दिन-ब-दिन जारी रख सकें।"

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें