जो कोहली करते हैं, उसे दोहराना आसान नहीं: कप्तान शुभमन गिल

Updated: Sun, Jan 11 2026 22:32 IST
Image Source: IANS
New Zealand: विराट कोहली ने 93 रन की पारी खेलकर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि जो वे करते हैं, उसे दोहराना आसान नहीं।

भारत ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को 4 विकेट से जीता। टीम इंडिया ने बीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में मेहमान टीम को 300/8 के स्कोर पर रोकने के बाद 1 ओवर शेष रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की।

रनों का पीछा करते हुए गिल ने धीमी शुरुआत की, लेकिन इसके बाद 71 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों के साथ 56 रन की पारी खेली। जीत के बाद कप्तान ने कहा, "रनों का पीछा करते हुए योगदान देना वाकई बहुत अच्छा लगता है। बतौर खिलाड़ी आपको मौजूदा परिस्थिति की मांग पर ध्यान देना होता है। मैं भी यही करने की कोशिश करता हूं।

विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय रहे, जिन्होंने 91 गेंदों में 9 बाउंड्री के साथ 93 रन जुटाए। कोहली की तारीफ में गिल ने कहा, "इस समय कोहली बल्लेबाजी को आसान बना रहे हैं। इन पिचों पर शुरुआत करना मुश्किल होता है। जो कोहली करते हैं, उसे दोहराना आसान नहीं है। उम्मीद है वह इसी तरह रन बनाते रहेंगे।"

दोनों देशों के बीच तीन मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। कप्तान ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, "टीम में रोटेशन को लेकर बात करें तो पिछली सीरीज में अर्शदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया था और सिराज उस सीरीज का हिस्सा नहीं थे। आगामी वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए हम सभी को मौके देना चाहते हैं, खासकर जब आगे बहुत ज्यादा वनडे मैच नहीं हैं।"

विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय रहे, जिन्होंने 91 गेंदों में 9 बाउंड्री के साथ 93 रन जुटाए। कोहली की तारीफ में गिल ने कहा, "इस समय कोहली बल्लेबाजी को आसान बना रहे हैं। इन पिचों पर शुरुआत करना मुश्किल होता है। जो कोहली करते हैं, उसे दोहराना आसान नहीं है। उम्मीद है वह इसी तरह रन बनाते रहेंगे।"

Also Read: LIVE Cricket Score

उन्होंने कहा, "हम मैच बदलने वाले पलों के बारे में बहुत बात करते हैं, और हालांकि हमने आज कुछ चीजें अच्छी कीं, लेकिन एक या दो मौके ऐसे थे जिन पर हम विचार करेंगे। भारत में फ्लडलाइट्स में खेलना कभी आसान नहीं होता, लेकिन हमने अपने लिए बहुत ऊंचे मानक तय किए हैं और हम उन्हें हासिल करने की कोशिश करते रहेंगे।"

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें