आईपीएल 2025: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालिफायर-2 को लेकर फैंस उत्साहित

Updated: Sun, Jun 01 2025 19:06 IST
Image Source: IANS
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को खेला जाएगा। मैच को लेकर दोनों ही टीमों के प्रशंसक उत्साहित हैं।

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले इस मुकाबले के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। जीतने वाली टीम 3 जून को इसी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल खेलेगी। वहीं हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।

पंजाब का आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन रहा है। लीग स्टेज में 14 मैचों में नौ जीत और एक टाई से मिले कुल 19 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी। यही वजह है कि पहले क्वालिफायर में आरसीबी से हारने के बाद उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरा मौका मिला है। लीग स्टेज में पंजाब और मुंबई के बीच मैच में पंजाब सात विकेट से जीती थी।

मुंबई इंडियंस की सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले पांच में से चार मैच हार चुकी थी, लेकिन इसके बाद टीम की वापसी जोरदार रही और 14 मैचों में 18 अंक लेकर चौथे स्थान पर रही थी। मुंबई ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराया था।

पंजाब किंग्स पिछले 17 सीजन में सिर्फ एक बार आईपीएल का फाइनल खेली है। साल 2014 के फाइनल में उसे केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस को हराकर पंजाब के पास दूसरी बार फाइनल में जाने का मौका है।

मुंबई इंडियंस पांच बार चैंपियन रह चुकी है।

दोनों टीमों के फैन इस मैच को लेकर रोमांचित हैं। मुंबई के एक फैन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "रोहित शर्मा शतक लगाएगा।" वहीं दूसरे फैन ने कहा, "मुंबई इंडियंस जीतेगी।"

मुंबई इंडियंस पांच बार चैंपियन रह चुकी है।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें