पंजाब किंग्स के खिलाफ चलता है विराट कोहली का बल्ला (प्रीव्यू)

Updated: Thu, Apr 17 2025 17:52 IST
Image Source: IANS
RR VS RCB: शुक्रवार को आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) का मुकाबला पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) से बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें फिलहाल अच्छी फॉर्म में चल रही हैं और छह में से चार-चार मुकाबले जीतकर आईपीएल अंक तालिका में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं। आइए डालते हैं इस मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नजर।

कोहली बनाम पीबीकेएस

कोहली का पीबीकेएस के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत बेहतरीन रहा है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ पिछली तीन पारियों में तीन अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने पीबीकेएस के खिलाफ पिछली 10 पारियों में आठ बार 20 रन के आंकड़े को पार किया है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 32 पारियों में 35.5 की औसत और 134 के स्ट्राइक रेट से 1030 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है। इसमें से भी दो अर्धशतक और एक शतक बेंगलुरू के चिन्नास्वामी के मैदान पर आए हैं, जहां पर यह मैच होना है।

श्रेयस को परेशान कर सकते हैं भुवनेश्वर और हेजलवुड

पीबीकेएस की टीम ना सिर्फ फॉर्म में है, बल्कि उनके कप्तान श्रेयस अय्यर भी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उनके नाम इस सीजन की छह पारियों में तीन बड़े अर्धशतक हैं, जिसमें एक नाबाद 97 का स्कोर भी शामिल है। हालांकि बाकी बची तीन पारियों में वह 10 या उससे कम के स्कोर पर भी आउट हुए हैं, जो उनके लिए चिंता का विषय है। इस मैच में उनकी यह चिंता बढ़ सकती है क्योंकि आरसीबी के स्ट्राइक गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जॉश हेजलवुड ने टी20 क्रिकेट में श्रेयस को खूब परेशान किया है।

भुवनेश्वर ने श्रेयस को तीन बार टी20 मैचों में आउट किया है, जबकि श्रेयस उन पर सिर्फ 90 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। वहीं हेजलवुड ने भी श्रेयस को तीन टी20 पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि वह हेजलवुड पर सिर्फ 25 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।

भुवनेश्वर ने तो अच्छे फॉर्म में चल रहे पीबीकेएस के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को भी छह में से तीन पारियों में आउट किया है, हालांकि प्रभसिमरन उन पर 159 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

पीबीकेएस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के पास है आरसीबी के शीर्ष क्रम का तोड़

आरसीबी के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजी क्रम ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है, जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा है और उन्होंने छह में से चार मैच जीते हैं। हालांकि पीबीकेएस की बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी जोड़ी अर्शदीप सिंह और मार्को यानसन इस शीर्ष क्रम को तोड़ने का माद्दा रखती है।

अर्शदीप ने टी20 मैचों में आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को छह में से दो पारियों में आउट किया है, जबकि सॉल्ट, अर्शदीप पर सिर्फ 80 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। यानसन ने सॉल्ट के सलामी जोड़ीदार कोहली को तीन में से दो टी20 पारियों में आउट किया है, हालांकि कोहली, यानसन पर 168 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। आरसीबी के लिए नंबर तीन पर खेलने वाले देवदत्त पड़िक्कल, छह में से तीन पारियों में अर्शदीप का शिकार हुए हैं, वहीं पड़िक्कल भी अर्शदीप पर 153 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

हेड टू हेड

अर्शदीप ने टी20 मैचों में आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को छह में से दो पारियों में आउट किया है, जबकि सॉल्ट, अर्शदीप पर सिर्फ 80 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। यानसन ने सॉल्ट के सलामी जोड़ीदार कोहली को तीन में से दो टी20 पारियों में आउट किया है, हालांकि कोहली, यानसन पर 168 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। आरसीबी के लिए नंबर तीन पर खेलने वाले देवदत्त पड़िक्कल, छह में से तीन पारियों में अर्शदीप का शिकार हुए हैं, वहीं पड़िक्कल भी अर्शदीप पर 153 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें