राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया

Updated: Sat, Apr 06 2024 19:22 IST
Image Source: IANS
Indian Premier League:

जयपुर, 6 अप्रैल (आईएएनएस) राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल के 19वें मैच में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि आरसीबी और परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है ताकि तेज़ गेंदबाज़ों को फायदा मिले और ओस का भी बाद में फायदा मिले। राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ग्रामीण महिलाओं के सम्मान में राजस्थान की टीम पूर्ण रूप से गुलाबी ड्रेस में उतरी है और कावेरी देवी नामक महिला ने संजू को लैंप दिया, जिसे उन्होंने डुप्लेसी को भेंट किया।

बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने भी कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करते। डुप्लेसी ने कहा कि अगर उनकी टीम अपने मेरिट पर खेले तो बहुत मजबूत टीम है। सौरभ चौहान को मौक़ा दिया गया है।

टीमें :

राजस्थान : जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, आवेश ख़ान

बेंगलुरु : फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सौरभ चौहान, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें