कामरान इकबाल: शतकीय पारी से जम्मू-कश्मीर के लिए इतिहास रचने वाला बल्लेबाज
जम्मू-कश्मीर को जीत के लिए चौथी पारी में 179 रन का लक्ष्य मिला था। चौथे दिन के पहले सेशन में ही 3 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर जम्मू-कश्मीर ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। पारी की शुरुआत करने आए कामरान इकबाल ने अकेले दम 147 गेंद पर 20 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 133 रन की पारी खेलते हुए दिल्ली की जीत की किसी भी संभावना को समाप्त कर दिया। उनके साथ कप्तान पारस डोगरा 10 रन बनाकर नाबाद रहे। शुभम खजुरिया 8, विव्रांत शर्मा 3, और वंशज शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए।
24 साल के कामरान ने 2018 में जम्मू-कश्मीर के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था। उनका प्रदर्शन टीम के लिए बेहतरीन रहा है। 13 प्रथम श्रेणी मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 692 रन बनाए हैं। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ (नाबाद 133 रन) पारी खेली। 15 लिस्ट ए मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 449 और 19 टी20 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 483 रन उन्होंने बनाए हैं। अगर उनके प्रदर्शन में निरंतरता रही तो भविष्य में वह जम्मू-कश्मीर क्रिकेट की तकदीर बदलते हुए भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर को जीत के लिए चौथी पारी में 179 रन का लक्ष्य मिला था। चौथे दिन के पहले सेशन में ही 3 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर जम्मू-कश्मीर ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। पारी की शुरुआत करने आए कामरान इकबाल ने अकेले दम 147 गेंद पर 20 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 133 रन की पारी खेलते हुए दिल्ली की जीत की किसी भी संभावना को समाप्त कर दिया। उनके साथ कप्तान पारस डोगरा 10 रन बनाकर नाबाद रहे। शुभम खजुरिया 8, विव्रांत शर्मा 3, और वंशज शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए।
Also Read: LIVE Cricket Score
घरेलू क्रिकेट में जम्मू-कश्मीर एक मजबूत टीम के रूप में तेजी से उभर रही है। मुंबई, बड़ौदा, राजस्थान और विदर्भ के बाद इस टीम ने दिल्ली को भी हरा दिया है।