रांची टेस्ट में गेंदबाजी करते नजर आएंगे स्टोक्स!

Updated: Wed, Feb 21 2024 19:40 IST
Image Source: IANS
ICC World Cup: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में 23 फरवरी से शुरू होगा। इस मैच से पहले इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप का मानना है कि कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजी में भी हाथ आजमा सकते हैं।

बेन स्टोक्स ने टेस्ट में 32.07 की औसत से 197 विकेट लिए हैं। हालांकि, बाएं घुटने की परेशानी के कारण पिछले साल लॉर्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान उन्होंने इस प्रारूप में आखिरी बार गेंदबाजी की थी।

विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में भारत में वनडे विश्‍व कप में खेलने के बाद स्टोक्स ने नवंबर में घुटने की सर्जरी कराई और हाल ही में नेट्स में गेंदबाजी करना फिर से शुरू कर दिया है।

राजकोट टेस्ट में शर्मनाक हार और सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अगले मैच यानी चौथे टेस्ट से गेंदबाजी करने की ओर इशारा किया था।

ओली पोप ने कहा, "इसकी निश्चित तौर पर संभावना है। हालांकि, स्टोक्स ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। देखते हैं क्या होता है। वैसे उन्होंने गेंदबाजी अभ्यास किया है। अगर उन्हें ठीक लगता है तो उम्मीद है कि हम उन्हें रांची टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते दिखेंगे।"

ओली पोप ने यह भी कहा कि अगर उन्हें अपने घुटने पर पूरा भरोसा हो तो हमें उनकी राय और मेडिकल टीम की सलाह पर भी यकीन करना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें