पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Updated: Thu, Apr 18 2024 19:18 IST
Image Source: IANS
Punjab Kings:

मुल्लांपुर,18 अप्रैल(आईएनएस) पंजाब किंग्स ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के 33वें मैच में गुरूवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पंजाब की कप्तानी संभाल रहे सैम करन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि शिखर अभी भी ठीक नहीं हुए हैं। राइली रूसो को आज हमारी टीम में शामिल किया गया है। साथ ही तायड़े भी टीम में नहीं हैं।

मुम्बई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे। इस टूर्नामेंट के दौरान दो बार ऐसा हुआ कि जब मैच हमारे पाले में था लेकिन हम नहीं जीत पाए। हालांकि ऐसा अक्सर होता रहता है। हम बस यह प्रयास कर रहे हैं कि मैदान पर जाकर अपना 100 फ़ीसदी दिया जाए। आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

टीमें :

पंजाब किंग्स : राइली रुसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा, लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

मुंबई इंडियंस : इशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफ़र्ड, गेराल्ड कोएट्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें