इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन ने कहा, वर्ल्ड कप में मौजूदा टीम इंडिया सबसे अच्छी और मजबूत टीम

Updated: Fri, Nov 03 2023 16:49 IST
Image Source: IANS

श्रीलंका को 302 रनों से हराकर भारत 2023 वर्ल्ड कप के लिए सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गई है। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन को देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन का मानना है कि मेजबान टीम टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ टीम है।

आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट के नए एपिसोड में माइकल आर्थटन ने कहा, "वर्ल्ड कप में मौजूदा टीम इंडिया सबसे अच्छी और मजबूत टीम लग रही है। उनके पास सबसे अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। यही वह चीज है जो मेरे लिए खास है। वे जाहिर तौर पर एक बहुत अच्छी हरफनमौला टीम हैं, लेकिन मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ और जिस तरह से उन्होंने लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी की वो शानदार थी।"

गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में बुमराह, शमी और सिराज ने नई गेंद का ऐसा जलवा बिखेरा कि श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 55 रन पर आउट हो गई। बुमराह ने दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर पथुम निसंका को एलबीडब्ल्यू आउट करके युगों-युगों तक याद किए जाने वाले सनसनीखेज तेज गेंदबाजी प्रदर्शन की नींव रखी और पांच ओवरों में अपना गेंदबाजी आंकड़ा 1-8 कर दिया।

सिराज ने बल्लेबाजों को स्विंग और सीम से परेशान करके सात ओवरों में विरोधी टीम को तीन झटकेदिए।

वहीं शमी ने पांच ओवरों में 18 रन देकर 5 विकेट लेकर सबसे ज्यादा चमक बिखेरी, जिससे वह वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

मुंबई में जीत प्रतियोगिता में भारत की लगातार सातवीं जीत है और इस साल वनडे में भारत द्वारा श्रीलंका को 100 से कम स्कोर पर आउट करने का यह तीसरा मौका है।

माइकल आर्थटन ने कहा, "यह एक शानदार आक्रमण है। मुझे लगता है कि भारतीय तेज गेंदबाजी की गुणवत्ता और गहराई वह चीज है जिससे चीजे बदल गई है।"

Also Read: Live Score

अब 14 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर वर्ल्ड कप में भारत का अगला मैच रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। यह एक ऐसा मुकाबला जिसके लिए माइकल आर्थटन उत्सुक हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें