न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा ख़तरा बन सकते हैं कोहली
भारत और पाकिस्तान के बीच 12 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से नौ में भारत और तीन में पाकिस्तान को जीत मिली है। टी20 विश्व कप में ये आंकड़े और भी मजबूती से भारत के पक्ष में जाते हैं क्योंकि इसमें भारत ने सात में से छह मैच जीते हैं। 2021 से मामला बराबरी का रहा है क्योंकि दोनों टीमों के बीच हुए चार टी20 मैचों में दोनों को दो-दो में जीत मिली है।
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 अंतर्राष्ट्रीय और टी20 विश्व कप में कोहली का दबदबा रहा है। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 10 पारियों में 81.33 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने केवल बांग्लादेश (96.50) के ख़िलाफ़ ही इससे अधिक की औसत से रन बनाए हैं।
टी20 विश्व कप में कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ केवल पांच पारियों में ही 308 रन बना दिए हैं और केवल एक बार आउट होने के कारण उनका औसत भी 308 का है। यह टी20 विश्व कप में किसी टीम के ख़िलाफ़ कोहली द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन और सर्वाधिक औसत हैं।