पंत का अंदाज अलग, बतौर कप्तान ले सकते हैं कुछ दिलचस्प फैसले : वाशिंगटन सुंदर

Updated: Sat, Nov 22 2025 09:56 IST
Image Source: IANS
First Test Match Between India: भारत के ऑफ-स्पिन गेंदबाज और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का मानना है कि ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तानी करते समय अपनी स्वाभाविक समझ पर ज्यादा भरोसा करेंगे। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बरसापारा क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है।

पंत भारत के 38वें टेस्ट कप्तान बने हैं। उनसे पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर केवल महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। दिलचस्प बात यह है कि पंत को पहली बार टेस्ट में कप्तानी उसी मैदान पर मिली है, जहां उन्होंने 2018 में अपना वनडे पदार्पण किया था।

नियमित कप्तान शुभमन गिल की गर्दन में चोट लगने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा और इसके बाद टीम की ज़िम्मेदारी पंत को दी गई। सुंदर ने मैच शुरू होने से पहले ब्रॉडकास्टर्स से कहा, “पंत कप्तान के तौर पर थोड़े अलग हैं। वे हमेशा अपनी समझ पर भरोसा करते हैं। हम सब जानते हैं कि जब वह बल्लेबाजी करते हैं, तो अपने खेल के बारे में कैसे सोचते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह अपनी समझ से कुछ दिलचस्प फैसले लेंगे।”

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट सुबह 9 बजे शुरू हुआ। भारत में आम तौर पर टेस्ट मैच 9:30 बजे शुरू होते हैं। मैच में ब्रेक की टाइमिंग भी उसी अनुसार बदली गई है।

भारत ने सीरीज का पहला मैच कोलकाता में 30 रन से गंवाया था। हार के बाद टीम की तैयारी पर बात करते हुए सुंदर ने कहा, “हमारी तैयारी ठीक रही। पिछला मैच खत्म होते ही हमने ईडन गार्डन में अभ्यास किया और यहां आने के बाद भी हमें कुछ दिन का समय मिला।”

उन्होंने कहा, “यहां की परिस्थितियां थोड़ी अलग हैं। खासकर सुबह जल्दी मैच शुरू हो गया है। इसलिए, पहले दो दिनों में हमें हालात को समझना होगा। यही चीज इस मैच को और रोमांचक बनाएगी।”

भारत ने सीरीज का पहला मैच कोलकाता में 30 रन से गंवाया था। हार के बाद टीम की तैयारी पर बात करते हुए सुंदर ने कहा, “हमारी तैयारी ठीक रही। पिछला मैच खत्म होते ही हमने ईडन गार्डन में अभ्यास किया और यहां आने के बाद भी हमें कुछ दिन का समय मिला।”

Also Read: LIVE Cricket Score

कोलकाता टेस्ट में सुंदर को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया था और उन्होंने 29 और 31 रन बनाए। उन्होंने कहा कि नंबर तीन पर खेलने का मौका उन्हें बेहद पसंद आया। उन्होंने कहा, “यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि मैं अपना समय और दिन कैसे मैनेज करता हूं। यह लंबी सीरीज नहीं है, इसलिए मैं बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग को ठीक तरह से समय दे सकता हूं। भारतीय टीम के लिए सबसे ऊंचे स्तर पर खेलना बड़ा अवसर है। मैं इसे खुशी-खुशी स्वीकार करता हूं।”

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें