इंग्लैंड के खिलाफ हमारी युवा टीम ने दमदार प्रदर्शन किया : विराट कोहली

Updated: Mon, Feb 26 2024 15:02 IST
Phenomenal series win by our young team: Virat Kohli hails Team India’s performance (Image Source: IANS)
Virat Kohli: पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को रांची में चौथे टेस्ट में इंग्लैंड पर पांच विकेट की जीत के बाद युवा भारतीय बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की।

विराट कोहली ने एक्स पर लिखा, "हमारी युवा टीम द्वारा अभूतपूर्व श्रृंखला जीत। पूरी टीम ने धैर्य, दृढ़ संकल्प और लचीलापन दिखाया।"

पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी युवा प्रतिभाओं की सराहना की। उन्होंने कहा, "यह एक खास सीरीज जीत है जो हमेशा याद की जाएगी। टीम इंडिया ने बहुत अच्छा खेला। युवाओं को दबाव में आगे बढ़ते देखना बहुत अच्छा लगता है।''

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने दिनेश कार्तिक ने लिखा, "सीनियर से लेकर जूनियर तक ने दमदार प्रदर्शन किया। इस मैच में सब कुछ था। भारत को एक और श्रृंखला जीतते हुए देखकर खुशी हुई। मैंने अद्भुत समय बिताया और कमेंटेटर बॉक्स में हर पल का आनंद लिया, आशा है कि आपने भी ऐसा किया होगा।"

इरफ़ान पठान ने ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल की जुझारू पारी की सराहना की।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, "5 विश्व स्तरीय खिलाड़ी गायब हैं। टॉस हारना। पहली पारी में हार। भारत को पूरा श्रेय। यह एक बहुत ही प्रभावशाली टेस्ट जीत है। कई नए युवा भारतीय खिलाड़ी सामने आए हैं और उन्हें देखकर लगता है कि वो लंबी दौर के खिलाड़ी हैं।"

इस मैच में बने यह रिकॉर्ड :

ब्रेंडन मैकुलम के मुख्य कोचिंग की भूमिका संभालने के बाद इंग्लैंड की यह पहली टेस्ट श्रृंखला हार है।

यह भारत की घर पर 17वीं टेस्ट सीरीज़ जीत, जो अन्य टीमों के मुकाबले घर पर टेस्ट में लगातार सबसे ज्यादा सीरीज़ जीत है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें