तंजिद-लिट्टन दास ने जड़े अर्धशतक, भारत के सामने 257 रन का लक्ष्य

Updated: Thu, Oct 19 2023 20:03 IST
Image Source: IANS

ICC Cricket World Cup Match: वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 17 में आज गुरूवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 257 रनों का लक्ष्य रखा ।

वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आ रही टीम इंडिया की नजर बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत पर है। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए।

बांग्लादेश के लिए तंजिद हसन तमीम (51 रन) और लिट्टन दास (66 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। फिर, विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (38 रन) और महमूदुल्लाह (46 रन) ने टीम को एक मजबूत टोटल तक पहुंचाया।

बांग्लादेश की शुरुआत काफ़ी अच्छी हुई थी लेकिन भारतीय टीम ने वहां से काउंटर अटैक किया और कभी भी विपक्षी बल्लेबाज़ों को बड़े स्कोर की तरफ़ बढ़ने नहीं दिया।

Also Read: Live Score

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। जबकि कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें