लंच तक भारत का स्कोर: 118/3, जीत के लिए 74 रनों की जरूरत
सोमवार को टीम इंडिया ने 40/0 के स्कोर से चौथे दिन अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने दिन की शुरुआत अच्छी की। हालांकि, इंग्लैंड ने वापसी करते हुए रोहित शर्मा और जायसवाल के बीच 84 रन की पार्टनरशिप को तोड़ते हुए यशस्वी को पवेलियन की राह दिखाई। इस युवा बल्लेबाज को रूट ने 37 रन के स्कोर पर आउट किया।
फिर, कप्तान रोहित शर्मा भी 55 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें टॉम हार्टले की बॉल पर विकेटकीपर बेन फोक्स ने स्टंप्ड कर दिया। लेकिन टीम के लिए सबसे बड़ा झटका रजत पाटीदार के रूप में लगा, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा ने भारत की लड़खड़ाई पारी को संभाला।
पहले सेशन के खत्म होने के बाद रांची टेस्ट में भारत को जीत के लिए 74 रन और चाहिए। लंच तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 118 रन बनाए। जडेेजा (3 रन) और शुभमन गिल (18 रन) पर नाबाद हैं।