एमएलसी : राशिद, बोल्ट, पोलार्ड और रउफ़ को किया गया रिटेन

Updated: Fri, Feb 16 2024 13:54 IST
Image Source: IANS
De Kock:

न्यूयॉर्क, 16 फरवरी (आईएएनएस)आगामी टी20 विश्व कप के समापन के बाद भी बहुतेरे खिलाड़ी उत्तरी अमेरिका में बने रहेंगे। जुलाई में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के दूसरे सीज़न में राशिद ख़ान, ट्रेंट बोल्ट, हेनरिक क्लासेन और हारिस रउफ़ उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, जिन्हें उनकी फ्रैंचाइज़ी ने रिटेन किया है।

अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस (4 जुलाई) के अवसर और टी20 विश्व कप के समापन के ठीक पांच दिन बाद एमएलसी के दूसरे सीज़न का आग़ाज़ होगा।

एमएलसी के दूसरे सीज़न से पहले 23 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा सात खिलाड़ी गत विजेता एमआई न्यूयॉर्क ने रिटेन किए हैं। पिछले सीज़न के फ़ाइनल में ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलने वाले निकोलस पूरन के अलावा कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, कगिसो रबाडा, बोल्ट और राशिद भी शामिल हैं।

क्लासेन के अलावा वेन पार्नेल, क्विंटन डिकॉक और इमाद वसीम को उनकी फ्रैंचाइज़ी सिऐटल ऑर्कास ने रिटेन किया है। फ़ाफ़ डुप्लेसी, डेवन कॉन्वे और मिचेल सैंटनर को स्टीवन फ़्लेमिंग की टेक्सास सुपर किंग्स ने रिटेन किया है। सुनील नारायण, ऐडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन और आंद्रे रसल को एलए नाइट राइडर्स द्वारा रिटेन किया गया है।

वॉशिंगटन फ़्रीडम के नए कोच रिकी पोंटिंग ने अकील हुसैन और मार्को यानसन को रिटेन किया है। जबकि सेन फ़्रांसिसको ने फ़िन एलन और रउफ़ को रिटेन किया है।

रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद फ्रैंचाइज़ी के लिए विकल्प अब खुल गए हैं और अब वे अधिकतम नौ विदेशी खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल कर सकती हैं। एमएलसी में फ्रैंचाइज़ी अधिकतम छह खिलाड़ियों को अपने प्लेइंग XI में शामिल कर सकती हैं। जबकि लोकल खिलाड़ियों का रिटेंशन को इस महीने के अंत में अंतिम रूप दिया जा सकता है।

एमएलसी का शेड्यूल सार्वजनिक तौर पर तो घोषित नहीं किया गया है लेकिन क्रिकइंफो को पता चला है कि इसका फ़ाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा। इस लीग का कार्यक्रम इंग्लैंड में आयोजित होने वाले टी20 ब्लास्ट के ग्रुप स्टेज के अंतिम चरण से टकराएगा और द हंड्रेड के पहले सप्ताह का कार्यक्रम भी इस लीग के साथ टकराएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें