शाकिब अल हसन का खुलासा, जानबूझकर अवैध एक्शन के साथ गेंदबाजी की

Updated: Mon, Dec 08 2025 00:00 IST
Image Source: IANS
Second Test: बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने खुलासा किया है कि उन्होंने 2024 में सरे के साथ खेलते हुए 'जानबूझकर' अवैध गेंदबाजी एक्शन के साथ गेंदबाजी की थी। संदिग्ध एक्शन के चलते शाकिब को निलंबित कर दिया गया था।

पिछले साल दिसंबर में लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में इंडिपेंडेंट टेस्टिंग के दौरान शाकिब अल हसन का गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया था। इसके बाद शाकिब को ईसीबी की ओर से आयोजित सभी मैचों में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी आईसीसी के नियमों के अनुसार यह प्रतिबंध स्वतः लागू हो गया। शाकिब ने 1 अक्टूबर 2024 से बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

शाकिब ने बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट में बताया, "मैं थोड़ा जानबूझकर ऐसा कर रहा था। मैंने एक मैच में 70 से ज्यादा ओवर गेंदबाजी की थी। मैंने अपने करियर में कभी भी टेस्ट मैच में 70 ओवर नहीं फेंके। मैं टॉन्टन में समरसेट के खिलाफ सरे के लिए चार दिन का मैच खेल रहा था, जिसमें बहुत थक गया था।

उन्होंने कहा, "मैंने पाकिस्तान में लगातार दो टेस्ट मैच खेले। हमने वह सीरीज जीती और फिर मैं चार दिवसीय मैच खेलने गया। मैं सोच रहा था कि अंपायर बस इतना कर सकता था कि वह मुझे पहले चेतावनी दे दे। लेकिन यह नियमों में है, इसलिए उन्हें अधिकार था। मैंने इसकी शिकायत नहीं की।"

पिछले सीजन के अपने सरे मुकाबले में शाकिब ने कुल 63.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसकी दो पारियों में 33.5 और 29.3 ओवर फेंके। इस साल की शुरुआत में यूके में लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में अपना तीसरा बॉलिंग असेसमेंट टेस्ट देने के बाद उन्हें गेंदबाजी की अनुमति मिल गई।

उन्होंने कहा, "मैंने पाकिस्तान में लगातार दो टेस्ट मैच खेले। हमने वह सीरीज जीती और फिर मैं चार दिवसीय मैच खेलने गया। मैं सोच रहा था कि अंपायर बस इतना कर सकता था कि वह मुझे पहले चेतावनी दे दे। लेकिन यह नियमों में है, इसलिए उन्हें अधिकार था। मैंने इसकी शिकायत नहीं की।"

Also Read: LIVE Cricket Score

चेन्नई में हुए दूसरे गेंदबाजी परीक्षण में असफल रहने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के चयनकर्ताओं ने शाकिब को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना। हालांकि, बोर्ड ने स्पष्ट किया था कि वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज खेलने के लिए उपलब्ध हैं।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें