जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टी20 मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को बरतनी होंगी ये सावधानियां

Updated: Sat, Jul 06 2024 15:30 IST
Image Source: IANS
Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज शनिवार से कर रही है। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया जीतने के लिए पसंदीदा है लेकिन उनको जिम्बाब्वे के खिलाफ कुछ चीजों के प्रति सावधानी बरतने की भी आवश्यकता है।

जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों में सिकंदर रजा पर खास ध्यान देना होगा जो अकेले दम पर भी मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। सिकंदर रजा गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल कर सकते हैं। ये खिलाड़ी हालांकि अच्छी तेज गेंदबाजी के समक्ष बहुत सहज नहीं रहता है इसलिए भारतीय टीम इस बात का फायदा उठाने के लिए अपने तेज गेंदबाज के साथ प्लान बनाकर अपना काम आसान कर सकती है। वहीं रजा की गेंदबाजी के खिलाफ भारत ऐसे बल्लेबाजों को खड़ा कर सकता है जो स्पिन के खिलाफ बढ़िया रहे हैं। टीम में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ऐसे ही खिलाड़ी हैं।

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज शनिवार से कर रही है। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया जीतने के लिए पसंदीदा है लेकिन उनको जिम्बाब्वे के खिलाफ कुछ चीजों के प्रति सावधानी बरतने की भी आवश्यकता है।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

भारतीय खिलाड़ियों के पास पावरप्ले में स्कोर को तेज करने का मौका तो होगा लेकिन हरारे की परिस्थितियों से तालमेल बैठाए बगैर यहां बड़ा स्कोर आसान नहीं है। आमतौर पर इस मैदान पर 150-160 के बीच का स्कोर पर्याप्त रहता है। ये कुछ ऐसी बात है तो टीम इंडिया पहले टी20 मैच के दौरान ध्यान में रखेगी। भारत के पास पहले मैच में बहुत ज्यादा बल्लेबाजी गहराई नहीं है। ऐसे में अंधाधुंध खेल टीम को बैकफुट पर भी धकेल सकता है। भारत के ये खिलाड़ी आईपीएल 2024 के सीजन में रनों का अंबार देखकर आ रहे हैं लेकिन हरारे में उनको आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह से खेलते हुए अपने खेल को आगे बढ़ाना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें