शुभमन गिल उज्ज्वल भविष्य वाले विश्व स्तरीय खिलाड़ी : जोनाथन ट्रॉट

Updated: Thu, Jul 03 2025 14:52 IST
Image Source: IANS
Shubman Gill: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल की शानदार पारी को सराहा है। उनका मानना है कि गिल एक उज्ज्वल भविष्य वाले विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।

ट्रॉट ने जियो-हॉटस्टार के मैच सेंटर लाइव पर कहा, "ब्रायडन कार्स के पास क्रिस वोक्स की तुलना में थोड़ी अधिक गति है, लेकिन गिल की समझ प्रभावशाली है। उन्हें पता है कि इन दोनों का मुकाबला कैसे किया जाए। वह जानते हैं कि वोक्स स्टंप पर अटैक करने की कोशिश करेंगे। बिना किसी तेज गति के गिल ने इसे संभालने के लिए एक योजना बनाई है। यह पहले से सोची-समझी रणनीति थी। यही वह चीज है, जो अच्छे खिलाड़ियों को औसत खिलाड़ियों से, जबकि विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को बाकी खिलाड़ियों से अलग करती है।"

उन्होंने आगे कहा, "कप्तान के तौर पर, इसका बहुत बड़ा असर होता है। सबसे खास बात उनकी बॉडी लैंग्वेज थी। इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ उनके कंट्रोल ने ड्रेसिंग रूम को संदेश दिया है कि वह कमान संभाल रहे हैं, वह आगे से नेतृत्व कर रहे हैं। गिल का इरादा साफ था कि मैं वहां रहूंगा, नॉट आउट रहूंगा, और कल फिर से खेलना शुरू करूंगा। मैं सुनिश्चित करूंगा कि हम जीत की स्थिति में पहुंचें। वह एक उज्ज्वल भविष्य वाले विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।"

शुभमन गिल ने दबाव और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बतौर कप्तान लगातार दूसरा टेस्ट शतक जड़ा है। शुभमन गिल पहले दिन के खेल तक 114 रन बनाकर नाबाद रहे।

गिल की शतकीय पारी ने बुधवार को स्टंप्स तक भारत का स्कोर 310/5 पर पहुंचा दिया।

25 वर्षीय गिल इंग्लैंड में लगातार टेस्ट में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने यह कारनामा किया था।

गिल की शतकीय पारी ने बुधवार को स्टंप्स तक भारत का स्कोर 310/5 पर पहुंचा दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें