उर्विल के शतक से गुजरात ने बड़ी जीत के साथ सेमीफ़ाइनल में किया प्रवेश

Updated: Tue, Feb 11 2025 17:20 IST
Image Source: IANS
Urvil Patel: पिछले साल नवंबर में दूसरा सबसे तेज़ टी20 शतक जड़ने वाले उर्विल पटेल ने अपना शानदार फ़ॉर्म लाल गेंद की क्रिकेट में भी जारी रखा और उनके पहले प्रथम श्रेणी शतक की बदौलत गुजरात ने सौराष्ट्र को पारी और 98 रनों से धूल चटा दी। रणजी ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल में गुजरात की भिड़ंत जम्मू-कश्मीर और केरल के बीच जारी मैच के विजेता से होगी।

गुजरात की 511 रनों वाली पारी में उर्विल ने सबसे ज़्यादा 140 रन बनाए जिसके चलते गुजरात को 295 रनों की बढ़त हासिल हुई। उर्विल की इस पारी को जयमीत पटेल (103) और मनन हिंगराजिया (83) का सहयोग मिला।

बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित होने के बाद सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 216 रन बनाए। हालांकि सौराष्ट्र ने दूसरे दिन 78 के स्कोर पर गुजरात के तीन विकेट गिरा दिए थे। लेकिन जयमीत और हिंगराजिया ने 144 रनों की साझेदारी कर गुजरात के एक बड़े स्कोर की आधारशिला रख दी।

दूसरी पारी में सौराष्ट्र की टीम महज़ 197 रनों पर ही सिमट गई, जिसमें सबसे ज़्यादा 54 रन हार्विक देसाई ने बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने दो पारियों में 26 और दो रन बनाए। पुजारा ने छत्तीसगढ़ के ख़िलाफ़ 234 और पिछले सप्ताह असम के ख़िलाफ़ 99 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इसके अलावा आठ अन्य पारियों में पुजारा का सर्वाधिक स्कोर क्वार्टर-फ़ाइनल में बनाया गया 26 रन ही था।

सौराष्ट्र के बाहर होने के साथ ही शेल्डन जैक्सन का करियर भी समाप्त हो गया जिन्होंने 174 पारियों में 45.80 की औसत से 7283 रन बनाए, जिसमें 21 शतक और 39 अर्धशतक शामिल थे। रणजी ट्रॉफ़ी में 2019-20 का सीज़न जैक्सन का सर्वश्रेष्ठ सीज़न था।

दूसरी पारी में सौराष्ट्र की टीम महज़ 197 रनों पर ही सिमट गई, जिसमें सबसे ज़्यादा 54 रन हार्विक देसाई ने बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने दो पारियों में 26 और दो रन बनाए। पुजारा ने छत्तीसगढ़ के ख़िलाफ़ 234 और पिछले सप्ताह असम के ख़िलाफ़ 99 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इसके अलावा आठ अन्य पारियों में पुजारा का सर्वाधिक स्कोर क्वार्टर-फ़ाइनल में बनाया गया 26 रन ही था।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें