Pakistan Cricket Board: दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अगले महीने पाकिस्तान जाएगा श्रीलंका

Updated: Wed, Jun 21 2023 11:03 IST
Image Source: Google

SL vs PAK: पाकिस्तान 16 जुलाई से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को ये जानकारी दी। पहला टेस्ट 16 जुलाई को गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट कोलंबो में सिंघली स्पोर्ट्स क्लब में 24-28 जुलाई से के बीच खेला जाएगा।

बाबर आजम की टीम 9 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और 11 जुलाई को दो दिवसीय वॉर्म-अप मैच खेलेगी।

इससे पहले 2022 में श्रीलंका दौरे पर पाकिस्तान ने 342 रनों के लक्ष्य को पीछा करते हुए सफलतापूर्वक चेज किया और पहला टेस्ट चार विकेट से जीत लिया। लेकिन मेजबान टीम ने दूसरे टेस्ट में 246 रन की जीत के साथ श्रृंखला को बराबर कर लिया।

पाकिस्तान ने आखिरी बार 2014 में सिंघली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो में एक टेस्ट खेला था। इसने इस मैदान पर छह टेस्ट खेले हैं, जिनमें से एक में जीत हासिल की है, जबकि चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

Also Read: Live Scorecard

श्रीलंका की सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के 2023-25 चक्र में पाकिस्तान का पहला असाइनमेंट होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें