टेस्ट मैच में क्रीज पर डटे रहना अहम : योगराज सिंह

Updated: Thu, Jul 24 2025 10:58 IST
Image Source: IANS

ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुई सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने दोनों की जमकर तारीफ की है।

आईएएनएस से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, "पांच दिवसीय मैच में पिच पर टिके रहना बहुत बड़ी बात है। खिलाड़ियों को यह सीखना ही होगा, खासकर टी20 और वनडे खेलने के बाद। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने वही अनुशासन दिखाया।"

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। जवाब में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहला सत्र बिना विकेट गंवाए निकाल दिया। पहले सत्र की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना नुकसान के 78 रन था। राहुल 82 गेंदों पर 40 रन और जायसवाल 74 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद थे।

आईएएनएस से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, "पांच दिवसीय मैच में पिच पर टिके रहना बहुत बड़ी बात है। खिलाड़ियों को यह सीखना ही होगा, खासकर टी20 और वनडे खेलने के बाद। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने वही अनुशासन दिखाया।"

Also Read: LIVE Cricket Score

योगराज सिंह ने कहा कि भारत को अपने शीर्ष क्रम में बदलाव करना चाहिए। रवींद्र जडेजा फॉर्म में हैं। उन्हें जिम्मेदारी दी जानी चाहिए और बल्लेबाजी के लिए नंबर 3, नंबर 4 या नंबर 5 पर भेजा जाना चाहिए। साथ ही गेंदबाजों को भी बल्लेबाजी का अभ्यास कराना चाहिए। जसप्रीत बुमराह ने दिखाया है कि वह बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर पुछल्ले बल्लेबाजों को मौका दिया जाएगा तो हमारी बल्लेबाजी और मजबूत होगी। गेंदबाजों को ऑलराउंडर बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें