सुलक्षण कुलकर्णी को ओमान पुरुष क्रिकेट टीम का डिप्टी हेड कोच नियुक्त किया गया

Updated: Sun, Jul 20 2025 16:34 IST
Image Source: IANS
Sulakshan Kulkarni: मुंबई के पूर्व विकेटकीपर सुलक्षण कुलकर्णी को ओमान की पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का डिप्टी हेड कोच बनाया गया है।

ओमान क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "हमें सुलक्षण कुलकर्णी का ओमान पुरुष राष्ट्रीय टीम के डिप्टी हेड कोच के रूप में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। कुलकर्णी के पास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय का काफी अनुभव है। जैसे कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है, कुलकर्णी की नियुक्ति हमारे कोचिंग ढांचे में गहराई और सक्षम नेतृत्व लाएगी।"

उनका काम टीम को 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में मदद करना होगा। उनके कार्यकाल की शुरुआत 8 से 18 अक्टूबर तक ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप क्वालिफायर से होगी।

श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दलीप मेंडिस ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं। कुलकर्णी ने 65 फर्स्ट-क्लास और 13 लिस्ट ए मैच खेले हैं। उन्होंने महाराष्ट्र, मुंबई, तमिलनाडु, विदर्भ और छत्तीसगढ़ सहित कई घरेलू टीमों के मुख्य कोच के रूप में काम किया है।

खास बात यह है कि उन्होंने 2012-13 सीजन में मुंबई को रणजी ट्रॉफी जिताई थी और पिछले सीजन में महाराष्ट्र रणजी टीम के मुख्य कोच थे।

ओमान पहले ही सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है, हालांकि टूर्नामेंट की अंतिम स्थिति अभी तय नहीं है और यह एशियाई क्रिकेट परिषद की आगामी बैठक पर निर्भर करती है।

खास बात यह है कि उन्होंने 2012-13 सीजन में मुंबई को रणजी ट्रॉफी जिताई थी और पिछले सीजन में महाराष्ट्र रणजी टीम के मुख्य कोच थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

58 वर्षीय कुलकर्णी से ओमान की क्रिकेट महत्वाकांक्षाओं में अनुभवी नेतृत्व और रणनीतिक योगदान दोनों लाने की उम्मीद है।

Article Source: IANS
TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें