टी20 सीरीज: 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने पंड्या, वरुण चक्रवर्ती ने जीता 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' खिताब

Updated: Fri, Dec 19 2025 23:58 IST
Image Source: IANS
South Africa: भारत ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 मैच को 30 रन से अपने नाम किया। इसी के साथ टीम इंडिया ने टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की। शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक पंड्या को 'प्लेयर ऑफ द मैच', जबकि वरुण चक्रवर्ती को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।

वरुण चक्रवर्ती ने इस सीरीज के 4 मुकाबलों में 11.20 की औसत के साथ 10 विकेट हासिल किए। अहमदाबाद में खेले गए निर्णायक मुकाबले में उन्होंने 4 ओवरों में 53 रन देकर 4 विकेट निकाले।

'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने जाने पर वरुण चक्रवर्ती ने कहा, "यह एक हाई-इंटेंसिटी मैच था और शायद पूरी सीरीज का सबसे बेहतरीन मुकाबला भी। मुझे इसे खेलकर वाकई बहुत मजा आया। मुझे जो भूमिका सौंपी गई है, उसमें मेरी पहली प्राथमिकता हमेशा विकेट निकालने की रहती है। इसलिए जब भी गेंद मेरे हाथ में आती है, मेरी मानसिकता आक्रामक रहने और प्रभाव डालने की होती है।"

उन्होंने कहा, "मैं सूर्या, संजू और बाकी खिलाड़ियों से लगातार बात करता रहता हूं। वे हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते हैं। ये बातचीत मेरे लिए काफी मददगार साबित होती है। मैं हर सीरीज में कुछ नया करने की कोशिश करता हूं। अगर वह काम करता है तो शानदार, और अगर नहीं करता तो मैं वापस जाकर उस पर काम करता हूं और और भी मजबूती के साथ लौटता हूं। इसी तरह मैं खुद को लगातार बेहतर बनाता रहता हूं। मैं यह प्रदर्शन अपनी मां, पिता और बहन को समर्पित करना चाहता हूं।"

हार्दिक पंड्या ने 25 गेंदों में 5 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 63 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तिलक वर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बने, जिन्होंने 16 गेंदों में यह कारनामा किया।

मुकाबले के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने पर हार्दिक पंड्या ने कहा, "मैंने प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के लिए क्रिकेट नहीं खेला, मैं मैच जीतने के लिए क्रिकेट खेलता हूं। मुझे टीम की जीत में योगदान देना अच्छा लगता है। यह जानकर अच्छा लगा। मैंने अपने टीम के साथी और जोड़ीदार से कहा था कि मैं पहली गेंद पर बाहर निकलकर छक्का मारूंगा। आज वह दिन था और मुझे मौके का पूरा फायदा उठाना था। जब ऐसा होता है तो अच्छा लगता है। यह काफी संतोषजनक दिन था।"

इस मुकाबले में 42 गेंदों में 11 बाउंड्री के साथ 73 रन बनाने वाले तिलक वर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, "मुझे पता है कि अहमदाबाद की विकेट कैसी है। जिस तरह से अभिषेक (शर्मा) और संजू भाई (संजू सैमसन) ने मुकाबले की शुरुआत में खेला, मुझे पता था कि विकेट अच्छी है। इसलिए मैं बस उस स्ट्राइक रेट को बरकरार रखना चाहता था। मैं बस वही इरादा दिखाना चाहता था।"

मुकाबले के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने पर हार्दिक पंड्या ने कहा, "मैंने प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के लिए क्रिकेट नहीं खेला, मैं मैच जीतने के लिए क्रिकेट खेलता हूं। मुझे टीम की जीत में योगदान देना अच्छा लगता है। यह जानकर अच्छा लगा। मैंने अपने टीम के साथी और जोड़ीदार से कहा था कि मैं पहली गेंद पर बाहर निकलकर छक्का मारूंगा। आज वह दिन था और मुझे मौके का पूरा फायदा उठाना था। जब ऐसा होता है तो अच्छा लगता है। यह काफी संतोषजनक दिन था।"

Also Read: LIVE Cricket Score

तिलक वर्मा ने बताया कि वह अपनी गेंदबाजी पर भी ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं अपनी बॉलिंग पर बहुत मेहनत कर रहा हूं। उम्मीद है आप मुझे आने वाले मैचों में गेंदबाजी करते देख पाएंगे। यह सूर्या भाई (सूर्यकुमार यादव) से पूछना बेहतर होगा, लेकिन उम्मीद है आप मुझे आने वाले मैचों में देख पाएंगे।"

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें