टी20 वर्ल्ड कप: जिम्बाब्वे की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, सिकंदर रजा संभालेंगे कमान

Updated: Fri, Jan 02 2026 22:18 IST
Image Source: IANS
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी, जिसकी कमान अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा को सौंपी गई है।

इस टीम में चोट से रिकवरी करने वाले तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी को शामिल किया गया है। मुजारबानी नवंबर में पाकिस्तान में खेली गई टी20 त्रिकोणीय सीरीज में शामिल थे। इस सीरीज में श्रीलंकाई टीम ने भी हिस्सा लिया था।

मुजारबानी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे, जबकि ब्रैडली इवांस और टिनोटेंडा मापोसा जिम्बाब्वे के सीम-बॉलिंग विकल्पों को गहराई देंगे।

स्पिन विभाग अनुभव और नियंत्रण पर निर्भर है, जिसमें अनुभवी ग्रीम क्रेमर की वापसी हुई है। वे वेलिंगटन मसाकाद्जा के साथ नजर आएंगे। जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी लाइन-अप में युवा प्रतिभा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण नजर आता है।

युवा बल्लेबाज ब्रायन बेनेट और तादिवानाशे मारुमनी क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए उत्सुक होंगे। दूसरी ओर, विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर शीर्ष क्रम में अपने अनुभव से टीम को मजबूती देंगे।

ऑलराउंडर रयान बर्ल अपनी पावर-हिटिंग और लेग-स्पिन से टीम को संतुलन प्रदान करते नजर आएंगे, जबकि ताशिंगा मुसेकिवा, क्लाइव मदांडे, टोनी मुनयोंगा और डायोन मायर्स एक बहुमुखी और संतुलित टीम को पूर्ण बनाते हैं।

युवा बल्लेबाज ब्रायन बेनेट और तादिवानाशे मारुमनी क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए उत्सुक होंगे। दूसरी ओर, विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर शीर्ष क्रम में अपने अनुभव से टीम को मजबूती देंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी20 विश्व कप के लिए जिम्बाब्वे की टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ग्रीम क्रेमर, ब्रैडली इवांस, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानशे मरुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, ब्रेंडन टेलर।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें