अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए, जिसमें इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की। एक ओर, ग्रुप-सी के मैच में इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड को 252 रन से रौंदा। वहीं, दूसरी तरफ ग्रुप-डी में अफगानिस्तान ने तंजानिया को 9 विकेट से मात दी।
हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में ग्रुप-सी के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने बेन मेयस की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 6 विकेट खोकर 404 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए बेन मेयस ने 117 गेंदों में 8 छक्कों और 18 चौकों के साथ 191 रन बनाए, जबकि जोसेफ मूर्स 81 रन बनाकर आउट हुए।
इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 44.5 ओवरों में महज 152 रन पर ऑलआउट हो गई। इस पारी में फिनले कार्टर ने सर्वाधिक 34 रन बनाए, जबकि मैक्स चैपलिन ने 22 रन की पारी खेली।
विंडहोक के हाई परफॉर्मेंस ओवल में खेले गए ग्रुप-डी के मुकाबले में अफगानिस्तान ने तंजानिया के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी तंजानिया की टीम 36 ओवरों में महज 85 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए अगस्टिनो मेया म्वामेले ने सर्वाधिक 14 रन बनाए। 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। पूरी पारी में सिर्फ 2 ही चौके लगे।
अफगानिस्तान की तरफ से नूरिस्तानी उमरजई ने महज 9 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जबकि उजैरउल्लाह नियाजी ने 2 विकेट निकाले।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी तंजानिया की टीम 36 ओवरों में महज 85 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए अगस्टिनो मेया म्वामेले ने सर्वाधिक 14 रन बनाए। 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। पूरी पारी में सिर्फ 2 ही चौके लगे।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसी के साथ ग्रुप-डी से अगले दौर में पहुंचने वाली दोनों टीमें तय हो गई हैं। अफगानिस्तान के साथ साउथ अफ्रीका ने अगले दौर का टिकट हासिल कर लिया है, जबकि वेस्टइंडीज और तंजानिया खिताबी रेस से बाहर हैं।