विजय हजारे ट्रॉफी: कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारी, महाराष्ट्र ने उत्तराखंड को रौंदा
अनंतम ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में महाराष्ट्र ने टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 331 रन बनाए। इस टीम ने 100 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से ऋतुराज गायकवाड़ ने सत्यजीत बच्चव के साथ पांचवें विकेट के लिए 88 गेंदों में 109 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 209 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
सत्यजीत 45 गेंदों में 4 छक्कों और 2 चौकों के साथ 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद गायकवाड़ ने रामकृष्ण घोष के साथ छठे विकेट के लिए 94 रन जुटाकर स्कोर 300 के पार पहुंचाया।
गायकवाड़ 113 गेंदों में 3 छक्कों और 12 चौकों के साथ 124 रन बनाकर आउट हुए, जबकि घोष ने 31 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 47 रन की पारी खेली।
विपक्षी टीम के लिए देवेंद्र सिंह बोरा ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि अभय नेगी ने 2 विकेट अपने नाम किए।
इसके जवाब में उत्तराखंड की टीम 43.4 ओवरों में 202 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए सौरभ रावत ने 69 गेंदों में 56 रन की पारी खेली, जबकि युवराज चौधरी ने 32 रन बनाए। इनके अलावा, मयंक मिश्रा ने 31 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।
विपक्षी टीम के लिए देवेंद्र सिंह बोरा ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि अभय नेगी ने 2 विकेट अपने नाम किए।
Also Read: LIVE Cricket Score
महाराष्ट्र 4 में से 2 मुकाबले गंवाकर ग्रुप सी की प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है, जबकि उत्तराखंड ने 4 में से 3 मुकाबले गंवाए हैं। यह टीम सातवें पायदान पर मौजूद है। इस ग्रुप में मुंबई की टीम शुरुआती 4 मुकाबले जीतकर शीर्ष पर मौजूद है। पंजाब की टीम ने 4 में से 3 मैच अपने नाम किए हैं। यह टीम दूसरे पायदान पर है।