Vijay Hazare Trophy Match: कप्तान ऋषभ पंत की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली ने सर्विस के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप डी मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की। 5 में से 4 मैच जीतकर दिल्ली ने ग्रुप डी की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
शनिवार को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 2 में खेले गए मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी सर्विस 42.5 ओवरों में महज 178 रन पर सिमट गई।
इस टीम ने महज 5 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। यहां से इरफान अली (17) और विकास हथवाला (26) ने टीम को संभालने की कोशिश की।
इनके अलावा, कप्तान पुल्कित नारंग ने 22 रन, पूनम पूनिया ने 23 रन और राज बहादुर ने 25 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक नहीं पहुंचा सके।
विपक्षी टीम से हर्षित राणा ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि प्रिंस यादव ने 3 विकेट निकाले।
इसके जवाब में दिल्ली ने 19.4 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली। इस टीम ने चौथी गेंद पर सार्थक रंजन (4) का विकेट गंवा दिया था। यहां से प्रियांश आर्य ने नितीश राणा के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।
नितीश 33 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 1 छक्का और 5 चौके शामिल रहे।
यहां से कप्तान ऋषभ पंत ने प्रियांश आर्य के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को आसान जीत दिलाई।
नितीश 33 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 1 छक्का और 5 चौके शामिल रहे।
Also Read: LIVE Cricket Score
शुरुआती पांचों मुकाबले गंवाने के बाद सर्विस की टीम ग्रुप डी की प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है।