डब्ल्यूबीबीएल : ब्रिस्बेन हीट को झटका, मौजूदा सीजन के शेष मुकाबले नहीं खेलेंगी कप्तान जेस

Updated: Sat, Nov 29 2025 13:34 IST
Image Source: IANS
विमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) 2025 के बीच ब्रिस्बेन हीट को बड़ा झटका लगा है। कप्तान जेस जोनासेन दाहिने कंधे की सर्जरी के कारण मौजूदा सीजन के शेष मुकाबले नहीं खेल सकेंगी। उनके स्थान पर ऑलराउंडर चार्ली नॉट टीम की कमान संभालेंगे।

जेस जोनासेन के करीब तीन महीने तक बाहर रहने की आशंका है। वह विमेंस नेशनल क्रिकेट लीग सीजन के आखिर में वापसी कर सकती हैं।

चार्ली नॉट रविवार को नॉर्थ सिडनी ओवल में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ होने वाले मैच में पहली बार ब्रिस्बेन हीट को लीड करेंगी। इससे पहले वह इस सीजन में उपकप्तान रही हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी भी की है।

ब्रिस्बेन हीट ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें जीत का खाता नहीं खुल सका। इस टीम ने 6 मैच गंवाए हैं, जबकि एक मैच रद्द हो गया था। टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है।

क्लब की ओर से जारी एक बयान में जेस ने कहा, "हमने सोचा था कि मैं फिजियो जोलांडी जैकब्स और मेडिकल टीम की देखभाल में खेल सकती हूं, लेकिन जैसे-जैसे हम लीग में आगे बढ़े, उस प्लान को बदलने की जरूरत पड़ी। यह निजी तौर पर एक मुश्किल समय रहा है, लेकिन मैं इससे वापसी करने और पूरी तरह ठीक होने के बाद बेहतरीन क्रिकेट खेलने के लिए मजबूत इरादा रखती हूं।"

ब्रिस्बेन हीट ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें जीत का खाता नहीं खुल सका। इस टीम ने 6 मैच गंवाए हैं, जबकि एक मैच रद्द हो गया था। टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है।

Also Read: LIVE Cricket Score

डब्ल्यूबीबीएल 2025 में जेस जोनासेन ने 5 विकेट लेने के अलावा, 18, 16, 15 और 37 रन की पारियां भी खेलीं, लेकिन टीम को मैच जिताने में नाकाम रहीं।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें