'हम जो हासिल करना चाहते थे, नहीं कर पाए', एशेज गंवाने के बाद बोले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स

Updated: Sun, Dec 21 2025 15:16 IST
Image Source: IANS
Match Press Conference: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज 2025-26 में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड पर्थ और ब्रिसबेन के बाद एडिलेड में खेला गया तीसरा मुकाबला भी 82 रन से हार गई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड का 2015 से एशेज जीतने का चला आ रहा इंतजार अब और लंबा हो गया है। एडिलेड टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स काफी निराश नजर आए।

मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेन स्टोक्स ने कहा, "जाहिर है, यह बहुत बुरा है। हम निराश हैं कि हम यहां जो करना चाहते थे, वो हासिल नहीं कर पाए। हमारे सामने अभी दो और मैच हैं। इंग्लैंड के लिए खेलना ही अपने आप में बड़ी अच्छी बात है। हम सीरीज हार चुके हैं, लेकिन सीरीज में हमारे पास करने के लिए बहुत कुछ बचा हुआ है।"

स्टोक्स ने कहा, "फिलहाल कुछ भी सकारात्मक देखना मुश्किल है, लेकिन इस सप्ताह जो भी देखा उसमें से कुछ सकारात्मक देखना चाहूंगा। हम जीत के करीब थे, लेकिन काफी करीब नहीं। जब आपको गेम जीतना हो तो करीब होने से कुछ नहीं होता।"

इंग्लैंड अपने बैजबॉल स्टाइल की वजह से लंबे समय से आलोचना का शिकार है। इसकी वजह टेस्ट फॉर्मेट में बड़ी टीमों के खिलाफ सफलता नहीं मिलना है। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी टीम को अपने खेलने के अंदाज को बदलने की सलाह दे चुके हैं।

स्टोक्स ने कहा, "फिलहाल कुछ भी सकारात्मक देखना मुश्किल है, लेकिन इस सप्ताह जो भी देखा उसमें से कुछ सकारात्मक देखना चाहूंगा। हम जीत के करीब थे, लेकिन काफी करीब नहीं। जब आपको गेम जीतना हो तो करीब होने से कुछ नहीं होता।"

Also Read: LIVE Cricket Score

एडिलेड टेस्ट पर गौर करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 371 रन बनाए थे। इंग्लैंड दूसरी पारी में 286 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 349 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 435 रन का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड 352 पर सिमट गई और मैच 82 रन से हार गई।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें